Whatsapp पर ऐसे कर सकेंगे कॉल रिकॉर्ड, एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स ही उठा सकेंगे इस फीचर का लाभ

Whatsapp एक बेहद ही पॉपुलर ऐप है. WhatsApp कॉलिंग का उपयोग तो हम सभी करते ही हैं लेकिन कई बार स्थिति ऐसी होती है कि हम किसी का इंटरव्यू ले रहे होते हैं और ऐसे में कॉल रिकॉर्ड करने की जरूरत महसूस होती है मगर ऐसा हो नही पाता.

व्हाट्सअप (Photo Credit- Twitter)

Whatsapp एक बेहद ही पॉपुलर ऐप है. WhatsApp कॉलिंग का उपयोग तो हम सभी करते ही हैं लेकिन कई बार स्थिति ऐसी होती है कि हम किसी का इंटरव्यू ले रहे होते हैं और ऐसे में कॉल रिकॉर्ड करने की जरूरत महसूस होती है मगर ऐसा हो नही पाता . इसी वजह से WhatsApp पर कॉल को कैसे रिकॉर्ड किया जा सकता है इसके लिए हमने काफी काफ़ी आसान तरीका खोज निकाला है.आपको बता दे अब एंड्रॉयड और आईफोन (iPhone) पर WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं.

एंड्रॉयड और आईफोन (iPhone) में WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड करने के दो विकल्प हैं. लेकिन दोनों ही विकल्प के साथ यह समस्या है कि ये केवल चुनिंदा डिवाइस के साथ ही काम करते हैं.आपको बता दें कि बिना दूसरे व्यक्ति की अनुमित के कॉल रिकॉर्ड करना अनैतिक एवं गैरकानूनी है. ऐसे में आप दूसरे व्यक्ति को कॉल रिकॉर्डिंग की जानकारी जरूर दें.

मैक की मदद से करें WhatsApp कॉल रिकॉर्ड:

1) आईफोन को लाइटनिंग केबल की मदद से Mac से कनेक्ट करें.

2) आईफोन पर दिख रहे 'Trust this computer' पर क्लिक करें. अगर आप पहली बार फोन को कनेक्ट कर रहे हैं तो.

3) मैक पर QuickTime को खोलें.

4) फाइल सेक्शन में आपको न्यू ऑडियो रिकॉर्डिंग विकल्प का विकल्प मिलेगा.

5) क्विकटाइम में रिकॉर्ड बटन के साथ नीचे की तरफ इशारा कर रहे arrow पर क्लिक करें और iPhone विकल्प को चुने.

6) इसके बाद क्विकटाइम में रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करें.

7) इसके बाद अपने व्हाट्सऐप से कॉल मिलाएं.

8) जैसे ही आप कनेक्ट हो जाएं, यूजर आइकन को एड कर लें. इसके बाद उस व्यक्ति का नबंर चुने जिनसे आप बात करना चाहते हैं. इसके बाद यह आपके कॉल को रिकॉर्ड करना शुरू कर देगा.

9) कॉल समाप्त होने के बाद रिकॉर्डिंग को बंद करें और फाइल को मैक पर सेव कर लें.

इस तरह आप क्र सकते है Whatsapp कॉल रिकॉर्ड बहुत आसानी से.

Share Now

\