Amazon दे रहा है 1,000 रुपये का कैशबैक, जानें खास ऑफर्स

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए जब भी आप ऑनलाइन शाॅपिंग करते हैं तो इसके लिए आपको कैश ऑन डिलीवरी का ही विकल्प चुनना होगा. ऑर्डर आने पर आप डिलीवरी कार्यकारी की मदद से अमेजन पे वॉलेट को टॉप-अप करें और भुगतान करें

प्रतिकात्मक चित्र (Photo Credit: BussinessSuiteOnline.com)

अगर आप ऑनलाइन शाॅपिंग करते हैं तो ये खबर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है. जी हां, आपको बता दें कि ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन ने पिछले साल जनवरी में अमेजन पे में 'कैश लोड' सर्विस को एडऑन किया था. इस सर्विस की मदद से ग्राहक डिलीवरी के समय अपने अमेजन पे वॉलेट को टॉप-अप के ज़रिए भुगतान कर सकते हैं. टेक जगत के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक अमेजन ने कुछ नए ऑफर्स की भी घोषणा की है.

इस खास ऑफर्स के तहत लोड करने पर 1,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है. इतना ही नहीं आपको बता दें कि अगर आप 5,000 रुपये या उससे अधिक का टॉप-अप कराते हैं तो उन्हें 1,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है.

यह भी पढ़े: फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल 20 जनवरी से होगा शुरु, इन चीजों पर मिलेंगे शानदार ऑफर

31 जनवरी तक ऑफर:

अमेजन ग्राहकों के लिए यह ऑफर 12 जनवरी से शुरू हुआ है और इस माह के अंत तक यानी 31 जनवरी तक ही वैध रहेगा. अब यहां पर गौर करने वाली बात ये है कि इस खास ऑफर का लाभ आप कैसे उठा सकते हैं. इसका लाभ उठाने के लिए आपको डिलीवरी कार्यकारी की मदद से अमेजन पे वॉलेट पर रीचार्ज या फिर यूं कहें, टॉप-अप करवाना होगा. टॉप-अप करवाने के बाद अमेजन पे वॉलेट से बिल का भुगतान किया जा सकेगा. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इस खास ऑफर का लुत्फ आप अवधि के दौरान एक ही बार उठा सकेंगे.

होम डिलीवरी पर ही मिलेगा लाभ:

बता दें कि इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए जब भी आप ऑनलाइन शाॅपिंग करते हैं तो इसके लिए आपको कैश ऑन डिलीवरी का ही विकल्प चुनना होगा. ऑर्डर आने पर आप डिलीवरी कार्यकारी की मदद से अमेजन पे वॉलेट को टॉप-अप करें और भुगतान करें. कैशबैक अमेजन गिफ्ट कार्ड के रूप में यूजर के अकाउंट में लिंक कर दिया जाएगा. आपके टाॅपअप के एक सप्ताह के अंदर आपको कैश बैक की प्राप्ति होगी.

Share Now

संबंधित खबरें

SLK vs GAW CPL 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स ने गुयाना अमेज़न वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया, नूर अहमद और आरोन जोन्स ने किया शानदार प्रदर्शन

SLK vs GAW, CPL 2024 Final Live Streaming: कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स से भिड़ेगी सेंट लूसिया किंग्स, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

GAW vs BR CPL 2024 Qualifier 2 Scorecard: कैरेबियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स ने बारबाडोस रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में बनाई जगह, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Guyana Amazon Warriors vs Saint Lucia Kings Qualifier 1 Scorecard: पहले क्वालीफायर में सेंट लूसिया किंग्स ने DLS नियम से 13 रन से गुयाना अमेज़न वॉरियर्स को हराया, जॉनसन चार्ल्स ने खेली ताबड़तोड़ पारी

\