Airtel Wi-Fi कॉलिंग सर्विस अब कई भारतीय शहरों में उपलब्ध, जानें आप अपने स्मार्टफोन के जरिए कैसे उठा सकते हैं इस सुविधा का लाभ
भारती एयरटेल (Photo credits: File Image)

पिछले महीने भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने आधिकारिक तौर पर देश में वाई-फाई कॉलिंग सेवा (Wi-Fi calling service) शुरू की थी. हालांकि यह सेवा विशिष्ट शहरों तक ही सीमित थी, लेकिन दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने इस सेवा का विस्तार अन्य भारतीय शहरों में कर दिया है. यह वाई-फाई कॉलिंग सेवा यूजर्स को वाई-फाई पर वॉयस कॉल करने की सुविधा प्रदान करती है. सबसे खास बात तो यह है कि इस सेवा का लाभ किसी भी वाई-फाई नेटवर्क के जरिए लिया जा सकता है, जो कि पहले एयरटेल के एक्सट्रीम फाइबर (Xstream Fiber) होम ब्रॉडबैंड तक ही सीमित था. दूसरी तरफ रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भी देशभर में वाई-फाई कॉलिंग सेवा (Wi-Fi calling service) शुरू की है, जिससे यूजर्स वाई-फाई नेटवर्क के जरिए वॉयस और वीडियो कॉल सेवा का लाभ उठा सकते हैं.

कंपनी का दावा है कि एयरटेल वाई-फाई कॉलिंग पर किए गए कॉल के लिए यूजर्स को अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा. एयरटेल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, वाई-फाई कॉलिंग सेवा का विस्तार गुजरात, हरियाणा, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, यूपी (पूर्व) और यूपी (पश्चिम) जैसे नए शहरों में किया गया है. पहले यह सेवा आंध्र प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, कर्नाटक, कोलकाता, मुंबई और तमिलनाडु में शुरु की गई थी. यह भी पढ़ें: Reliance Jio New Plans: कल से बदल जाएगा जियो का प्लान, प्रतिद्वंद्वियों से होंगे सस्ते, जानें नए टैरिफ प्लान

FoneArena की रिपोर्ट के अनुसार, Airtel Wi-Fi कॉलिंग सेवा का मुख्य आकर्षण सभी वाई-फाई नेटवर्क पर इसकी उपलब्धता है. दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पुष्टि की है कि यह सेवा अब किसी एक ब्रॉडबैंड तक सीमित नहीं है. इसका मतलब यह है कि यूजर किसी सेल्युलर नेटवर्क की उपलब्धता या किसी इमारत के सेलुलर-डार्क जोन वाले दूरस्थ क्षेत्र के बावजूद वॉइस कॉल कर सकते हैं. विशेष रूप से एयरटेल वाई-फाई कॉलिंग सेवा का उपयोग करने के लिए किसी विशेष ऐप की जरूरत नहीं है.

इस सर्विस को यूज करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर सेटिंग्स को कंन्फिगर करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

1- सबसे पहले आपको एयरटेल वाई-फाई कॉलिंग सेवा के साथ स्मार्टफोन की कंपैटिबिलिटी को चेक करना होगा. इसे आप airtel.in/wifi-calling पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं.

2- कंपैटिबिलिटी चेक करने के बाद आपको वाई-फाई कॉलिंग का समर्थन करने वाले लेटेस्ट वर्जन में स्मार्टफोन सॉफ्टवेयर के ओएस को अपग्रेड करने की जरूरत है.

3- अब स्मार्टफोन सेटिंग्स पर जाएं और वाई-फाई कॉलिंग चालू करें.

4- सहज अनुभव के लिए VoLTE चालू रखें. यह भी पढ़ें: जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के टैरिफ प्लान हुए महंगे, इन ग्राहकों को नहीं चुकाने होंगे अधिक पैसे

गौरतलब है कि वनप्लस 6 सीरीज स्मार्टफोन, आईफोन 6s से शुरु होने वाले सभी आईफोन मॉडल एयरटेल वाई-फाई के साथ कंपैटिबल हैं. दूसरी ओर Xiaomi Redmi K20, Redmi K20 Pro & POCO F1, Samsung Galaxy J6, A10s, Galaxy On6, Galaxy S10 Series और Galaxy M20 जैसे स्मार्टफोन भी इस सर्विस को सपोर्ट करते हैं.