Airtel, Vodafone Idea, Reliance Jio सब के प्रीपेड प्लान हुए महंगे, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- pixabay)

भारत की तीन सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों वोडाफोन आइडिया, एयरटेल और रिलायंस जियो ने इस महीने से वॉइस कॉल और डेटा की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. कंपनियों ने रविवार को अपने नए संशोधित प्लान की घोषणा की. वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) और एयरटेल (Airtel) की दरें जहां 3 दिसंबर से लागू होंगी वहीं जियो (Jio) की नई दरें 6 दिसंबर से लागू होंगी. इसके बाद मोबाइल सेवाएं 40 से 50 फीसदी तक महंगी हो जाएंगी. कंपनियों का कहना है कि बिजनस में हो रहे नुकसान के कारण टैरिफ रेट्स को बढ़ाया जा रहा है. दूरसंचार कंपनियों की इन नई दरों से तीनों कंपनियों के कुल 90 करोड़ से अधिक ग्राहकों पर प्रभाव पड़ेगा.

एयरटेल ने रविवार को अपने एक बयान में कहा, नए प्लान उपभोक्ताओं को 42 प्रतिशत तक महंगे पड़ेंगे. बयान में कहा गया, "एयरटेल के नये प्लान के अनुसार शुल्क में 50 पैसे प्रति दिन से लेकर 2.85 रुपये प्रति दिन तक की वृद्धि की गयी है और इनके साथ डेटा एवं कॉलिंग के लाभ की पेशकश की गयी है. ये शुल्क मंगलवार (तीन दिसंबर) से लागू होंगे." कंपनी ने कहा कि वह शुल्क वृद्धि के बदले में उपभोक्ताओं को एयरटेल थैंक्स प्लेटफॉर्म का लाभ देगी.

यह भी पढ़ें- Good News!!! भारत में 1200 इंजीनियरों की भर्ती करेगा सैमसंग. 

एयरटेल के प्लान्स हुए इतने महंगे

एयरटेल की तरफ से अनिलिमिटेड डेटा और कॉलिंग के लिए पहले 249 रुपये (28 दिन) और 448 रुपये (82 दिन) वाले प्लान की कीमत बढ़ा कर क्रमशः 298 और 598 रुपये कर दी गई है. मिनिमम रिचार्ज की कीमत भी 35 रुपये से बढ़ाकर 49 रुपये प्रतिमाह कर दिया है.

वोडाफोन आइडिया ग्राहकों को होगा इतना असर 

वोडाफोन आइडिया ने अपने एक बयान में कहा, 'देश की टॉप टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड प्रीपेड सेवाओं के लिये नए  प्लान की घोषणा करती है. कंपनी ने प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिये दो दिन, 28 दिन, 84 दिन और 365 दिन की वैधता वाले नए प्लान की घोषणा की. नए प्लान देश भर में मंगलवार तीन दिसंबर 2019 से उपलब्ध हो जाएंगे.

वोडाफोन के 84 दिन की वैलिडिटी वाले पॉप्युलर अनलिमिटेड प्लान्स की कीमत 50 फीसदी तक बढ़ी है. 399 रुपये वाला प्लान अब 599 का हो गया है वहीं 511 रुपये वाला प्लान  699 रुपये का हो गया है. कंपनी ने अब दूसरे नेटवर्क्स पर की जानेवाली कॉल्स के लिए FUP लिमिट सेट कर दी है.

जियो ने भी बढ़ाई दरें

जियो की तरफ से अभी प्लान के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कंपनी का कहना है कि वह दूरसंचार क्षेत्र को मजबूत करने को लेकर प्रतिबद्ध है. नए Jio प्लान 6 दिसंबर से लागू कर दिए जाएंगे. बता दें कि जियो ने हाल ही में अपने 149 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को अपडेट किया था, यह प्लान अब अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए 300 मिनट्स के साथ आता है लेकिन इसकी वैलिडिटी को 28 दिन से घटाकर 24 दिन कर दी गई है.