भारत की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने अपने प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है. जी हां इस दिग्गज भारतीय टेलिकॉम कंपनी ने अपने 199 रूपये वाले प्रीपेड रिचार्ज में बदलाव करते हुए इसे 22 सर्किलों में उपलब्ध कराया है. इस प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए होगी. इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा बिना FUP के मिलेगी. इसके अलावा 100 SMS भी हर रोज मिलेगा. ग्राहकों को इस प्लान में 1.5 GB 2जी, 3जी, 4जी डेटा हर दिन मिलेगा. यानी कुल 42 GB डेटा मिलेगा. बता दें कि इससे पहले इस प्लान में 1.4 GB डेटा हर दिन मिलता था.
हम आपको बता दें कि इन दिनों टेलिकॉम कंपनिया ग्राहकों को रिझाने के लिए नए-नए प्रीपेड प्लान को अपग्रेड कर रही हैं. इसके साथ ही जियो (Jio) को टक्कर देने के लिए कंपनियां लगातार नए प्लान्स भी लॉन्च कर रही हैं. इसी कड़ी में एयरटेल ने भी अपना 199 रुपये वाला प्लान अपग्रेड किया है. हम आपको बता दें कि हाल ही में वोडाफोन (Vodafone) ने भी अपने 199 और 399 रुपये वाले प्लान्स अपग्रेड किए हैं.
यह भी पढ़ें- रिलायंस जियो और एयरटेल में बंपर भर्ती, सैलरी 2 करोड़ तक
अगर वोडाफोन के 199 रुपये वाले प्लान्स की तुलना एयरटेल (Airtel) से करें तो इसमें 1.5 GB 2जी, 3जी, 4जी डेटा हर दिन मिलता है. इसके अलावा वोडाफोन का यह प्लान अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी कॉलिंग, अनलिमिटेड एसएमएस (100 एसएमएस प्रतिदिन) और अनलिमिटेड रोमिंग जैसी सुविधाएं भी मिलती है. लेकिन वोडाफोन ने आउटगोइंग कॉल्स के लिए एफयूपी लिमिट रखी है. हर दिन कॉल के लिए 250 मिनट्स और हफ्ते में कॉल के लिए 1,000 मिनट्स मिलते हैं. एफयूपी लिमिट के बाद, यूजर्स को 1.2 पैसे प्रति सेकंड या 1 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज देना होगा. वहीं हर दिन मिलने वाला डेटा खत्म होने के बाद हाई-स्पीड डेटा का मज़ा लेने के लिए ग्राहकों को 50 पैसे प्रति एमबी के हिसाब से पैसे देने होंगे.