5G Service: इंतजार खत्म, एक महीने में शुरू हो सकती हैं 5G की सुपरस्पीड इंटरनेट सेवाएं

दूरसंचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने कहा कि लंबे समय से प्रतीक्षित उच्च गति वाली 5जी सेवाएं लगभग एक महीने में शुरू हो सकती हैं. भारत में हाल ही में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में 20 अरब अमेरिकी डॉलर की बोलियां मिलीं.’

5G Service: इंतजार खत्म, एक महीने में शुरू हो सकती हैं 5G की सुपरस्पीड इंटरनेट सेवाएं
5G (Photo Credit : Twitter)

नई दिल्ली, 8 अगस्त: दूरसंचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि लंबे समय से प्रतीक्षित उच्च गति वाली 5जी सेवाएं (5G Service) लगभग एक महीने में शुरू हो सकती हैं. चौहान ने एशिया और ओशिनिया क्षेत्र के लिए अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ के क्षेत्रीय मानकीकरण मंच (आरएसएफ) के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए यह उम्मीद जताई. Iphone14 Launch: चीन-ताइवान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आईफोन 14 लॉन्च में हो सकती है देरी

उन्होंने कहा कि भारत इस साल के अंत तक 5जी सेवाओं के लिए स्वदेश में विकसित और निर्मित 5जी दूरसंचार गियर तैनात कर सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘लगभग एक महीने में देश में 5जी मोबाइल सेवाएं शुरू हो जाएंगी, जिसका सभी क्षेत्रों के विकास पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. एक 6जी प्रौद्योगिकी नवाचार समूह भी स्थापित किया गया है, जो स्वदेशी 6जी स्टैक के विकास की दिशा में काम कर रहा है.’’

चौहान ने कहा कि सरकार स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित उन्नत दूरसंचार प्रौद्योगिकी को बढ़ावा दे रही है, और इसके चलते भारत में आज एक मजबूत घरेलू 5जी मोबाइल संचार पारिस्थितिकी तंत्र है.

मंत्री ने कहा, ‘‘हमने पूरी तरह से स्वदेशी 5जी ‘टेस्ट बेड’ विकसित किया है, जो 5जी नेटवर्क तत्वों के परीक्षण की सुविधा देगा. भारत में 5जी नेटवर्क को लागू करने के लिए हमें वर्ष के अंत तक स्वदेशी रूप से विकसित और निर्मित 5जी स्टैक तैयार होने की संभावना है.’’

मंत्री ने कहा कि भारतीय दूरसंचार बाजार में वृद्धि मोदी सरकार की बाजार अनुकूल नीतियों से हुई है.

चौहान ने कहा, ‘‘हमने दूरसंचार क्षेत्र में कई संरचनात्मक और प्रक्रियात्मक सुधारों की शुरुआत की है. इन सुधारों ने दूरसंचार उद्योग के लिए एक बेहद सकारात्मक और भविष्योन्मुखी वातावरण तैयार किया है. नतीजतन, भारत में हाल ही में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में 20 अरब अमेरिकी डॉलर (1.5 लाख करोड़ रुपये) की बोलियां मिलीं.’’

उन्होंने कहा कि भारतीय इंजीनियरों ने 5जी मानकों का एक सेट विकसित किया है, जिससे ग्रामीण इलाकों में 5जी नेटवर्क के प्रसार में आसानी होगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Virat Kohli's WhatsApp Numbers Leaked? विराट कोहली और एबी डिविलियर्स समेत दिग्गजों के नंबर लीक? छत्तीसगढ़ के युवक को मिली IPL विजेता कप्तान रजत पाटीदार की सिम, जानें कौन है जिम्मेदार?

क्या आप भी IT सेक्टर में जॉब ढूंढ रहे हैं? Capgemini India निकालेगी बंपर भर्ती, 45, 000 युवाओं को मिलेगी नौकरी

मौत के बाद दोबारा जीने का मौका! 2 करोड़ रुपये में शरीर को फ्रीज कर भविष्य में जिंदा कर देगी जर्मन कंपनी

Redmi Note 14 SE 5G Launched: कम बजट में धांसू स्मार्टफोन; Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi Note 14 SE 5G, जानिए फीचर्स और कीमत

\