5G In India: 1000 शहरों में Jio की 5G की प्लानिंग पूरी, जानें कितनी सस्ती सर्विस देगी कंपनी?

5G In India: 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद अब चर्चा नेटवर्क( 5G Network Services) लॉन्चिंग की हो रही है. इस महीने के अंत तक देशवासियों को 5G नेटवर्क एक्सपीरियंस करने के लिए मिल सकता है. जियो और एयरटेल दोनों ने ही 5G रोलआउट को लेकर जानकारी दी है. 5G Service: इंतजार खत्म, एक महीने में शुरू हो सकती हैं 5G की सुपरस्पीड इंटरनेट सेवाएं

जियो, एयरटेल और Vi (वोडाफोन आइडिया) तीनों ही टेलीकॉम कंपनियों ने इस ऑक्शन में हिस्सा लिया था. जियो ने बताया है कि उन्होंने देश के 1000 शहरों में 5G सर्विस रोलआउट की तैयारी पूरी कर ली है. 4G में अपना दमखम दिखाने के बाद जियो 5G के लिए भी ऐसी की तैयारी में जुटा है.

JIO के मुताबिक उन्होंने 100 परसेंट स्वदेशी (भारत में विकसित) इक्विपमेंट के साथ 5G सर्विस देने के लिए कई कदम उठाएं हैं. जियो इन 1000 शहरों में 5G सर्विस रोलआउट नहीं कर रहा है. बल्कि कंपनी ने इन शहरों के लिए कवरेज प्लानिंग बनाई है. जियो का यह कदम दूसरी कंपनियों के लिए चुनौती साबित हो सकती है. शुरुआत में चुनिंदा शहरों में ही अपनी 5G सर्विस को रोलआउट किया जाएगा.

5G स्पेक्ट्रम नीलामी में रिलायंस जियो ने सबसे बड़ी बोली लगाई है. ऑक्शन में कुल 1.50 लाख करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है. इसमें जियो ने अकेले 88,078 करोड़ रुपये की बोलियां लगाई थीं. नीलामी के बाद आकाश अंबानी ने कहा था कि हम  5जी रोलआउट के साथ 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाएंगे.  कंपनी ने अपने टैरिफ प्लान्स की कीमत में 20 परसेंट का इजाफा किया था. यानी कंपनी अपने एवरेज रेवेन्यू पर यूजर को बेहतर कर रही है.

दूरसंचार विभाग का कहना है कि 5G स्पेक्ट्रम पर बेस्ड सर्विसेस शुरू होने से 4G की तुलना में 10 गुना तेजी से कंटेंट डाउनलोड होगा. स्पेक्ट्रम की सक्षमता भी करीब तीन गुना बढ़ जाएगी.