बजरंग पूनिया ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
बजरंग पूनिया (Photo Credits-PTI)

नई दिल्ली. चीन के शियान में चल रही एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप (Wrestling Asian Championship) में दुनिया के नंबर 1 पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने भारत को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है. बता दें कि भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने मंगलवार को यहां एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप (Wrestling Asian Championship) के 65 किग्रा भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीत लिया. उन्होंने फाइनल में कजाकिस्तान के पहलवान सयातबेक ओकसोव को 12-7 से हराया. इस चैम्पियनशिप में भारत का यह पहला स्वर्ण पदक है.

इससे पहले बजरंग (Bajrang Punia) ने पहले राउंड में श्रीलंका के फर्नांडो को 10-0 और क्वार्टर फाइनल में ईरानी पहलवान पेईमैन बियोकागा बियाबानी को 6-0 से हराया था. इसके बाद बजरंग ने उज्बेकिस्तान के सिरोजिदिन खासानोव को 12-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. यह भी पढ़े-पद्मश्री अवार्ड 2019: फ्रीस्टाइल रेसलर बजरंग पुनिया, टेबल टेनिस स्टार शरत कमल सहित इन खिलाड़ियों को मिला पद्मश्री अवार्ड

दूसरी तरफ 79 किग्रा में भारतीय पहलवान प्रवीण राणा भी फाइनल में पहुंच गए. खिताबी मुकाबले में उनका मुकाबला ईरान के बहमन मोहम्मद तैमूरी से होगा. भारत के अन्य दो पहलवान रवि कुमार 57 किग्रा और सत्यव्रत कादियान 97 किग्रा के कांस्य पदक मुकाबले में पहुंचे. हालांकि, 70 किग्रा वर्ग में रजनीश को हार का सामना करना पड़ा.

गौरतलब है कि बजरंग (Bajrang Punia) ने पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था, जबकि वर्ल्ड चैम्पियनशिप में वे रजत पदक जीतने में सफल रहे थे.