ICC वर्ल्डकप (ICC World Cup) का खुमार दुनियाभर में चरम पर है. क्रिकेट फैंस का खुमार ऐसा है कि उनकी नजरों से कुछ भी चीज बच नहीं सकती. फिर वह मैदान के अंदर की बात हो या बाहर क्रिकेट प्रेमी हर चीज नोटिस कर लेते हैं और सोशल मीडिया पर वह चीज छा जाती है. शनिवार को भारत- अफगानिस्तान के मैच में भी ऐसा ही वाकया हुआ. दरअसल कल के मैच में दोनों टीमों की जर्सी चर्चा में आई.
दरअसल भारतीय टीम की जर्सी का टाइटल स्पॉन्सर ओप्पो (Oppo) है और भारतीय ब्रैंड अमूल और केंट आरओ क्रमशः अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट टीमों के स्पॉन्सर हैं. भारतीय जर्सी चीनी ब्रांड ओप्पो को प्रमोट कर रही है. अब फैंस इस सोच में डूबे हैं कि ऐसा क्यों? भारतीय टीम चीनी ब्रांड की जर्सी पहने हुए हैं और अफगानिस्तान अमूल ब्रांड की जर्सी जो कि भारत का सबसे प्रसिद्ध ब्रांड है.
यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान पर भारत की मुश्किल जीत को देख ऋषि कपूर, आयुष्मान खुराना और रितेश देशमुख ने किया ऐसा ट्वीट
Leaving you with a final thought for the day: Indian team sponsored by Oppo; Afghanistan team sponsored by Amul.. not the only reason why I was rooting for the Afghans today but shows how the game is now truly trans -national.. gnight shubhratri!!
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) June 22, 2019
Happy to see Chinese money coming in for Indian board....and Indian money going out but for good cause......Be happy.....
— Jaiprakash Rathi (@JPRATHI11) June 22, 2019
It is a paid sponsorship ... Oppo give a lot of money to bcci to become it's sponsors and Afghanistan team is wearing local brands because they do not get higher attention and have a local sponser
— Naga (@NagaOfKashi) June 23, 2019
दोनों टीमों की जर्सी को लेकर ट्विटर पर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रया दी. शनिवार को वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में भारत (India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. अफगानिस्तान ने पूरी दिलेरी दिखाते हुए मैदान पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. भारत ने ये मुकाबला 11 रनों से जीत लिया लेकिन टीम इंडिया (Team India) को ये जीत आखिरी ओवर मिली.
विश्व कप 2019 में भारत को शनिवार को चौथी जीत हासिल हुई. अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने अफगानिस्तान को 11 रन से हराकर सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा दिए. वहीं इस विश्वकप की पहली हैटट्रिक मोहम्मद शमी के नाम हुई. इस मैच में शमी ने कुल चार विकेट झटके हैं. शमी इसी के साथ वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले 1987 में चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी.