कल वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में भारत (India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. अफगानिस्तान ने पूरी दिलेरी दिखाते हुए मैदान पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. वैसे तो भारत ने ये मुकाबला 11 रनों से जीत लिया लेकिन टीम इंडिया (Team India) को ये जीत आखिरी ओवर मिली. टूर्नामेंट (ICC World Cup 2019) में सबसे कमजोर मानी जा रही टीम अफगानिस्तान से भारत को मिली इस चुनौती को देख भारतीय दर्शक (Indian Fans) भी काफी उत्साहित हुए. यही वजह है कि अब बॉलीवुड (Bollywood) के कई बड़े सितारें (Celebrities) इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया को बधाई तो जरूर दे रहे हैं साथ ही अफगानिस्तान की भी जमकर तारीफ कर रहें हैं.
ऋषि कपूर (Rishi Kapoor), बोमन ईरानी (Boman Irani), आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) जैसे बॉलीवुड के कई सितारों ने ये मुकाबला देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाए. आप भी देखिए सितारों ने कैसे रियेक्ट किया.
ICC World Cup 🏆Extraordinary play by Afghanistan. The best fight against India 🇮🇳. Tough luck!!!
— Rishi Kapoor (@chintskap) June 22, 2019
Well done Afghanistan.
Congratulations India.#AFGvIND #CWC19
— Boman Irani (@bomanirani) June 22, 2019
Ajj Shami India pher jitt gaya. #INDvAFG #WorldCup19
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) June 22, 2019
Close call today Afghanistan... a wake up call for the selectors .. need to put @RishabPant777 back in the team make him open instead of Shikhar and put Kl back at four to get the balance right ... otherwise it could very well cost us at the end of the road #IndiavsAfghanistan
— Harsh Varrdhan Kapoor (@HarshKapoor_) June 22, 2019
Shami Shami Shami - World Cup #HatTrick #IndiaWins Congratulations #TeamIndia
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) June 22, 2019
#IndiavsAfghanistan #WC2019 pic.twitter.com/LE4J3O10pO
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) June 22, 2019
भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए इस मुकाबले की बात करें तो द रोज बाउल मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में अफगानिस्तान ने गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को 50 ओवरों में महज 224 रनों पर रोक दिया, लेकिन उसके बल्लेबाज यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए और 49.5 ओवरों में 213 रनों पर ढेर हो गए. लेकिन इस पूरे मैच के दौरान अफगानिस्तान ने सभी की सांसे रोके रखी. भारत के लिए मोहम्मज शमी ने हेट्रिक ली. वो भारत की तरफ से वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.