U19 Women's T20 World Cup 2023: अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान ने जीते अभ्यास मैच
भारत महिला क्रिकेट टीम (Photo: Twitter)

दुबई,10 जनवरी : भारत, पाकिस्तान और इंडोनेशिया ने दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप (U19 Women's T20 World Cup) के अपने अभ्यास मैच जीत लिए.

आईसीसी क्रिकेट डॉट कॉम के अनुसार शेफाली वर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 18 रनों से हरा दिया. भारत ने आठ विकेट पर 97 रन बनाये जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम सात विकेट पर 79 रन ही बना सकी. शेफाली ने अपने चार ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट झटके. पार्शवी चोपड़ा ने तीन ओवर में 14 रन पर दो विकेट लिए. यह भी पढ़ें : IND vs SL 1st ODI: पहले वनडे में टीम इंडिया से बाहर होकर ईशान किशन ने रचा इतिहास, वर्ल्ड के पहले ऐसे खिलाड़ी बने

भारत की पारी में हृषिता बासु ने 28 और ऋचा घोष ने 12 रन बनाये. अन्य मैचों में इंडोनेशिया ने जिम्बाब्वे को, पाकिस्तान ने आयरलैंड को, श्रीलंका ने यूएई को, न्यूजीलैंड ने रवांडा को, इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को और स्कॉटलैंड ने अमेरिका को हराया.