टोक्यो: भारत की पुरुष हॉकी टीम (Men's Hockey Team) रविवार को ओई हॉकी स्टेडियम में खेले गए दिन के पहले मुकाबले में ब्रिटेन (Britain) को 3-1 से हराकर टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत के लिए दिलप्रीत सिंह (Dilpreet Singh) ने सातवें, गुरजंत सिंह (Gurjant Singh) ने 16वें और हार्दिक सिंह (Hardik Singh) ने 57वें मिनट में गोल किया. ब्रिटेन के लिए एकमात्र गोल सैमुएल वार्ड (Samuel Ward) ने 45वें मिनट में किया. Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु के कांस्य पदक जीतने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी बधाई
सेमीफाइनल में भारत का सामना विश्व चैम्पियन बेल्जियम से होगा, जिसने तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में स्पेन को 3-1 से हराया. दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया और जर्मनी की टीमें भिड़ेंगी. जर्मनी ने जहां दिन के पहले मुकाबले में ओलंपिक चैम्पियन अर्जेटीना को 3-1 से हराया वहीं आस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को पेनाल्टी शूटआउट के बाद 3-0 से हराया.