Tokyo Olympics 2020: पूर्व हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्ले का बड़ा बयान, कहा- भारतीय पुरुष हॉकी टीम 41 साल का सूखा खत्म करेगी
पूर्व हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्ले (Photo Credits PTI)

Tokyo Olympics 2020: भारतीय टीम के पूर्व हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्ले (Dhanraj Pillay) को उम्मीद है कि मनप्रीत सिंह के नेतृत्व वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम ओलंपिक में पदक जीतने का 41 साल का सूखा खत्म करेगी.भारत के लिए चार ओलंपिक का हिस्सा रह चुके पिल्ले ने कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि टीम इस बार सूखा खत्म करेगी.इन्होंने पिछले पांच वर्षों में काफी बेहतर किया है. फिटनेस उनका मजबूत पक्ष है. हमारे समय में ऐसा सपोर्ट सिस्टम नहीं था जैसा अब है. टीम ने 2016 और 2018 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2015 तथा 2017 में वर्ल्ड लीग फाइनल में बेहतर प्रदर्शन किया था.

पिल्ले ने मनप्रीत और महिला टीम की कप्तान रानी को एक व्यक्तिगत रूप से पत्र भेजा है, जिसमें दोनों टीमों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, "चूंकि मैं भी बेंगलुरु में था तो मुझे निजी तौर पर इनसे मिलना पसंद आता लेकिन प्रोटोकॉल की वजह से मैं ऐसा नहीं कर सका. मैंने इन्हें पत्र भेजकर अपनी शुभकामनाएं दी हैं." यह भी पढ़े: Tokyo Olympics: आईओसी अध्यक्ष Thomas Bach का बड़ा बयान, कहा- इस बार खिलाड़ियों को खुद ही अपने गले में डालना होगा ओलंपिक मेडल

पिल्ले ने कहा, "पुरुष और महिला टीमों के लिए मैं यही कहना चाहता हूं कि पोडियम फीनिश के बारे में नहीं सोचें.  सिर्फ हर मैच के बारे सोचें और टूर्नामेंट के अंतिम दिन तक सिर्फ एक टीम के रूप में खेलने के बारे में सोचें.