US Open 2019: अमेरिका में जारी यूएस ओपन (US Open) के सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार की रात 37 वर्षीय अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने उक्रेन की पांचवीं सीड एलिना स्वितोलिना (Elina Svitolina) को मात देते हुए फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर लिया है. इस जीत के साथ ही अब उनका अगला मुकाबला फाइनल में कनाडा की 15वीं सीड बियांसा एंद्रेस्कू से होगा.
बता दें कि 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता और 33वीं बार फाइनल मुकाबले में पहुंची सेरेना विलियम्स ने कल के मुकाबले में एलिना स्वितोलिना को 6-3 और 6-1 से मात दिया. इसके साथ ही वह 10 वीं बार यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में पहुंचने वाली टेनिस खिलाड़ी भी बन गई. विलियम्स की यह यूएस ओपन में 101वीं जीत भी रही. यह भी पढ़ें- सेरेना विलियम्स ने कहा- मरते दम तक समानता के लिए लड़ती रहूंगी
सेरेना विलियम्स अगर फाइनल मुकाबले में कनाडा की बियांसा एंद्रेस्कू को हराने में कामयाब रही तो वह ऑस्ट्रेलिया की मार्गेट कोर्ट के 24 खिताब की बराबरी कर लेंगी. जी हां ऑस्ट्रेलिया की मार्गेट कोर्ट ने जहां 24 खिताब अपने नाम किए हैं. वहीं विलियम्स के नाम 23 खिताब दर्ज हैं. ऐसी स्थिति में विलियम्स अगर बियांसा एंद्रेस्कू को हराने में कामयाब होती हैं तो वह मार्गेट कोर्ट के खिताब की बराबरी कर लेंगी.
बता दें कि कनाडा की बियांसा एंद्रेस्कू सेमीफाइनल मुकाबले में स्विट्जरलैंड की 13वीं सीड बेलिंडा बेनिसिच को 7-6 (7-3), 7-5 से पराजित करते हुए फाइनल मुकाबले में पहुंची हैं. एंद्रेस्कू अगर फाइनल मुकाबले में विलियम्स को हराने में कामयाब होती हैं तो वह कनाडा के लिए पहली ग्रैंड स्लैम जीतने वाली खिलाड़ी होंगी.