मेलबर्न: अमेरिका की सेरेना विलियम्स (Serena Williams) और मेडिसन कीज (Madison Keys) ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया है. सेरेना ने मंगलवार को महिला एकल वर्ग के मुकाबले में जर्मनी की टाटजाना मारिया को मात दे दूसरे दौर में प्रवेश किया तो वहीं कीज ने आस्ट्रेलिया की डेसटानी अरावा को परास्त कर पहले दौर की बाधा पार की.
सेरेना ने रॉड लेवर एरेना में खेले गए मुकाबले में मारिया को 6-0, 6-2 से मात दी. दूसरे दौर में उनका सामना कनाडा इयुजीनी बुचार्ड से होगा. बुचार्ड ने पहले दौर के मैच में चीन की शुई पेंग को 6-2, 6-1 से परास्त किया.
यह भी पढ़ें: Australian Open 2019: गार्बिने मुगुरुजा ने शेईशेई झेंग को दिया मात
वहीं कीज ने अरावा के खिलाफ 6-2, 6-2 से जीत हासिल की. दूसरे दौर में वह अनास्तासिया पोटापोवा के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगी. पोटापोवा ने पहले दौर के मैच में फ्रांस की पाउलिने पारमिनटेर को 6-4, 6-7(7-5) से मात दी.