क्रिकेट की दुनिया में कई बार उलटफेर हुआ है जब एक कमजोर टीम दुनिया की सबसे मजबूत टीम को हरा देती है. लेकिन ऐसा अक्सर नहीं बल्कि कभी-कभार होता है, लेकिन मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2022) में सुपर 12 राउंड में आधे से भी कम मैच खेले गए हैं और इस संस्करण में अब तक कुल 5 बड़े उलटफेर हो चुके हैं. मौजूदा विश्व कप में पहले दिन से ही उतार-चढ़ाव रहा है. 16 अक्टूबर 2022 को शुरू हुए टूर्नामेंट के लिए क्वालीफायर के पहले मैच में नामीबिया ने श्रीलंका को हरा दिया था. इसके बाद दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज भी अगले दिन स्कॉटलैंड से हार गई थी. यह भी पढ़ें: मुझे कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर मैं ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करूंगा- अक्षर पटेल
इतना ही नहीं वेस्टइंडीज की टीम एक बार फिर अपसेट का शिकार हो गई. उसका खामियाजा टूर्नामेंट के पहले दौर से ही कैरेबियाई टीम को बाहर होना पड़ा था. अब इंग्लैंड और पाकिस्तान भी अपसेट का शिकार होकर सुपर 12 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. कुछ दिन पहले आयरलैंड भी अपने पड़ोसी इंग्लैंड जैसे बड़े टीम को हरा दिया था.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का बड़ा उलटफेर
1. नामीबिया बनाम श्रीलंका - नामीबिया ने 55 रन से मैच जीता (16 अक्टूबर 2022)
2. स्कॉटलैंड बनाम वेस्टइंडीज - स्कॉटलैंड ने 42 रन से मैच जीता (17 अक्टूबर 2022)
3. वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड - आयरलैंड 9 विकेट से जीत (21 अक्टूबर 2022)
4. आयरलैंड बनाम इंग्लैंड - डकवर्थ-लुईस नियम पर आयरलैंड की 5 रन से जीत (26 अक्टूबर 2022)
5. जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान - पाकिस्तान सनसनीखेज अंदाज में 1 रन से हारा (27 अक्टूबर 2022)