साक्षी धोनी ने बताया अपनी जान को खतरा, मांगा पिस्टल का लाइसेंस

रांची: टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने खुद की जान को खतरा बताते हुए आर्म्स लाइसेंस की मांग की है. साक्षी ने कहा है कि धोनी ज्यादातर समय टीम के साथ बाहर रहते हैं और ऐसे में वह घर में अकेली रहती हैं. ऐसे में उनकी जान को खतरा रहता है और इसी लिए वह रिवॉल्वर का लाइसेंस चाहती हैं. उन्होंने 0.32 रिवॉल्वर के लिए आवेदन किया है. उन्होंने अपनी अर्जी में यह भी कहा है कि उन्हें जल्द से जल्द हथियार खरीदने का लाइसेंस दिया जाए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी 9 साल पहले पिस्टल का लाइसेंस हासिल कर चुके हैं. उन्होंने 2011 में पिस्टल खरीदी थी.

साक्षी ने रांची के मजिस्ट्रेट कार्यालय में आर्म्स लाइसेंस के लिए आवेदन किया था. वहां से उसे पुलिस वेरिफिकेशन के लिए भेजा गया. पुलिस ने तफ्तीश की और साक्षी के खिलाफ उन्हें कोई अपराधिक मामला नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने फाइल डीएसपी ऑफिस भेज दी. जल्द ही साक्षी की फाइल रांची के कलेक्टर के पास जाएगी और इस बात का फैसला किया जाएगा कि उन्हें लाइसेंस इशू होगा या नहीं.

बता दें कि साक्षी ने धोनी से 4 जुलाई 2010 को शादी की थी. धोनी ने रांची में एक आलिशान बंगला बनाया है जहां उनका परिवार रहता है. वैसे इस आवास में अत्याधुनिक हथियारों से लैस 7 गार्ड्स तैनात हैं. साक्षी जब भी घर से बाहर निकलती हैं तो स्थानीय पुलिस उनके सुरक्षा के पूरे इंतजाम करती है.