कोलकाता मैराथन में फ्लैग ऑफ करेंगे सचिन तेंदुलकर

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने रविवार को होने वाले तीसरे आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कोलकाता फुल मैराथन में भाग लेने वाले धावकों से मुलाकात की और इस दौड़ के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया.

सचिन तेंदुलकर (Photo Credit: Facebook)

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने रविवार को होने वाले तीसरे आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कोलकाता फुल मैराथन में भाग लेने वाले धावकों से मुलाकात की और इस दौड़ के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया. सचिन आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कोलकाता फुल मैराथन के ब्रांड एंबेसेडर हैं. वह साल्ट लेक स्टेडियम (Salt Lake Stadium) से शुरू होने वाले सभी चार वर्गो के मैराथन को फ्लैग ऑफ करेंगे.

मैराथन के सभी चार वर्गो में करीब 15000 धावक हिस्सा ले रहे हैं. इनमें दिल की बीमारी से जूझ रहे शुभाशीष घोष दृष्टिबाधित धावक मोहम्मद आसिफ इकबाल के साथ 10 किलोमीटर में दौड़ेंगे. उनके अलावा 86 साल के बायलाहाली जर्नादन भी अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने उतरेंगे.

यह भी पढ़ें- क्या सचिन तेंदुलकर के बाद इन खिलाड़ियों को भी मिलना चाहिए देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न?

पिछले साल की विजेता अंजली सारोगी इस बार अपना खिताब बचाने के लिए उतरेंगी. उन्होंने पिछले साल तीन घंटे, 30 मिनट और 53 सेकेंड के समय के साथ खिताब जीता था. अंजली सात अल्ट्रा धावकों में एकमात्र महिला हैं जिन्होंने पिछले साल सितंबर में क्रोएशिया में हुई 100 किमी विश्व चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. 10 किलोमीटर और पांच किलोमीटर फन रन सुबह 7:30 और 8:15 बजे से शुरू होंगी.

Share Now

\