मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी समय से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 International Cricket) नहीं खेल रहे हैं. रोहित शर्मा ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल नवंबर में इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेला था. उसके बाद से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 में टीम इंडिया की कमान संभालते नजर आ रहे हैं.
रोहित शर्मा भले ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन वह आज भी जीते हुए टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा ने 99 जीते हुए टी20 मुकाबलों में 37.98 की औसत से 3,039 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 3 शतक भी निकल चुके हैं. Hockey India: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने पर पीएम मोदी ने की हॉकी टीम की तारीफ, इनाम में प्रत्येक सदस्य को मिलेगी इतनी धनराशि
विराट कोहली ने बनाए हैं 2,799 रन
जीते हुए टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं. इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर केएल राहुल हैं. चौथे स्थान पर सूर्यकुमार यादव और 5वें नंबर पर शिखर धवन हैं. विराट कोहली ने 73 जीते हुए टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 2,799 रन बनाए हैं.
केएल राहुल ने 48 इंटरनेशनल मुकाबलों में 1,814 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 37 इंटरनेशनल मुकाबलों में 1,325 रन बटोरे हैं. वहीं, टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 45 जीते हुए टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 1,279 रन बनाए हैं.
केएल राहुल ने खेले हैं 72 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल ने 72 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 37.75 की औसत से 2,265 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल ने 22 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाए हैं. टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में केएल राहुल का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 110 रन है.
इसके आवला शिखर धवन ने 68 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों की 66 पारियों में 1,759 रन बनाए हैं. इस दौरान शिखर धवन की औसत 27.92 और स्ट्राइक रेट 126.36 की रही हैं. टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में शिखर धवन के बल्ले से 11 अर्धशतक भी निकलें हैं. शिखर धवन ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 29 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था.