
नई दिल्ली, 19 जनवरी : आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का कप्तान बनना लगभग तय है. उनको एलएसजी ने नवंबर 2024 की नीलामी में 27 करोड़ रूपये में ख़रीदा था.
पंत एलएसजी के दूसरे कप्तान होंगे. इससे पहले 2022 से 2024 तक केएल राहुल ने इस टीम की कमान संभाली थी और टीम पहले दो साल प्ले ऑफ़ में भी पहुंची थी. हालांकि 2024 में टीम सातवें स्थान पर रही और एक मैच के दौरान कप्तान राहुल और टीम मालिक संजीव गोयनका को टीवी पर गंभीर बहस करते हुए देखा गया. इसके बाद राहुल नीलामी की ओर बढ़ गए, जहां उन्हें इस बार पंत की पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने ख़रीदा. यह भी पढ़ें : IND vs WI ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2025 Scorecard: भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज भारतीय महिला टीम को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त, जोशीता वी जे ने किया शानदार प्रदर्शन
यह दूसरी आईपीएल टीम होगी, जिसके पंत कप्तान होंगे. इससे पहले उन्होंने 2021, 2022 और 2024 सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाली थी. 2023 में वह चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए थे. कप्तानी के कारण ही पंत ने दिल्ली छोड़ने का निर्णय लिया था, क्योंकि दिल्ली उन्हें रिटेन तो करना चाहती थी, लेकिन कप्तानी नहीं देना चाहती थी.
एलएसजी ने सर्वाधिक पांच खिलाड़ियों निकोलस पूरन, आयुष बदौनी, मोहसिन ख़ान, रवि बिश्नोई और मयंक यादव को रिटेन किया था. इसके बाद उन्हें नीलामी के दौरान डेविड मिलर, मिचेल मार्श और एडेन मारक्रम जैसे विदेशी खिलाड़ी मिले. पूरन के साथ ये तीनों खिलाड़ी भी कप्तानी के विकल्प थे, लेकिन अंत में फ्रेंचाइजी ने पंत के साथ जाने का निर्णय लिया.