IND vs WI ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2025 Scorecard: भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज भारतीय महिला टीम को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त, जोशीता वी जे ने किया शानदार प्रदर्शन
India under-19 Team (Photo: @BCCIWomen)

Indian Women's Under 19 National Cricket Team vs West Indies Women's Under National Cricket Team: आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 का 8वां मैच भारतीय महिला अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेला गया. इस मैच में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज महिला टीम को 9 विरही केट से करारी शिकस्त दी. भारत ने टूर्नामेंट में एक बड़ी जीत के साथ आगाज किया। इस मैच में भारत की गेंदबाजी रही. परुणिका सिसोदिया ने सबसे ज्यादा 2.2 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट चटकाई. भारत ग्रुप ए में 2 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. जबकि दूसरे स्थान पर 2 अंकों के साथ श्रीलंका है.

यह भी पढें: SA20 2025: एमआई केप टाउन ने जॉबर्ग सुपर किंग्स और पार्ल रॉयल्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराया, जो रूट और रयान रिकेलटन ने खेली शानदार पारी

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी वेस्टइंडीज महिला टीम बुरी तरह फ्लॉप हो गई. भारत ने वेस्टइंडीज को 13.2 ओवर में 44 रन समेत दिया. वेस्टइंडीज की ओर से कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को नहीं छू सकी. वेस्टइंडीज की ओर से केनिका कसार ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाई, जबकि असबी कैलेंडर ने 12 रन का योगदान दिया. इसके अलावा पांच बल्लेबाज बिना. खाता खोले ही आउट हो गई. कप्तान समारा रामनाथ ने 3 रन बनाई. वहीं भारत की ओर से परुणिका सिसोदिया ने सबसे ज्यादा 2.2 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट चटकाई. जोशीता वी जे और आयुषी शुक्ला को 2-2 विकेट मिला.

45 रनों का पीछा करने उत्तरी भारतीय टीम ने 4.2 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत की ओर से जी कमलिनी 16 रन और सानिका चालके ने 18 रन बनाई. वेस्टइंडीज की ओर से जहज़ारा क्लैक्सटन को 1 विकेट मिला. अब भारतीय महिला टीम का अगला मलेशिया से होगा.