SA20 2025: एमआई केप टाउन ने जॉबर्ग सुपर किंग्स और पार्ल रॉयल्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराया, जो रूट और रयान रिकेलटन ने खेली शानदार पारी
MI Cape Town (Photo: @MICapeTown)

केप टाउन, 19 जनवरी: एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स ने लक्ष्य का अच्छी तरह से पीछा करते हुए यहां एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज की. एमआाई केप टाउन ने जॉबर्ग सुपर किंग्स को सात विकेट से हराकर बोनस अंक हासिल किया. जॉबर्ग सुपर किंग्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान फाफ डु प्लेसी के 61 रन की मदद से पांच विकेट पर 172 रन बनाए. डु प्लेसी ने इस दौरान अपने टी20 करियर के 11,000 रन पूरे किये. वह इस प्रारूप में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले खिलाड़ी हैं.

यह भी पढें: SEC vs DSG BBL 2024-25 Dream11 Team Prediction: आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और डरबन सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला, यहां देखें पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड, ट्रम्प प्लेयर्स और बेस्ट ड्रीम11 टीम

उनकी यह पारी हालांकि टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं थी क्योंकि रयान रिकेलटन की 89 रन की शानदार पारी से एमआई केप टाउन ने केवल 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 173 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.

एक अन्य मैच में जो रूट ने रॉयल्स को शनिवार को सेंचुरियन में प्रिटोरिया कैपिटल्स पर आठ विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. रूट ने 60 गेंदों पर नाबाद 92 रन बनाए जिससे रॉयल्स ने कैपिटल्स का पांच विकेट पर 212 रन का स्कोर केवल दो गेंद शेष रहते हुए पार कर दिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)