प्रो कबड्डी लीग: पुनेरी पल्टन ने लगाई जीत की हैट्रिक, बेंगलुरु बुल्स की पहली हार

पुनेरी पल्टन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के 28वें मैच में रविवार को बेंगलुरु बुल्स को एक रोमांचक मैच में 27-25 से पराजित कर दिया.

पुणेरी पल्टन (Photo Credit: Twitter)

पुणे: पुनेरी पल्टन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के 28वें मैच में रविवार को बेंगलुरु बुल्स को एक रोमांचक मैच में 27-25 से पराजित कर दिया. पुनेरी की आठ मैचों में यह लगातार तीसरी और कुल पांचवीं जीत है. पुनेरी के अब उसके 30 अंक हो गए हैं और वह जोन-ए में पहले नंबर पर मौजूद है. वहीं, बेंगलुरु को तीन मैचों में यह पहली हार का सामना करना पड़ा है.

पुनेरी की टीम ने पहले हाफ में 13-10 की बढ़त हासिल कर ली थी. लेकिन बेंगलुरु ने दूसरे हाफ में अच्छी वापसी की और एक समय स्कोर 25-25 से बराबरी पर ला दिया था, लेकिन पुनेरी ने लगातार अंक लेकर 27-25 से मुकाबला जीत लिया.

पुनेरी के लिए स्थानापन्न खिलाड़ी अक्षय जाधव ने पांच, मोनू ने चार तथा नितिन तोमर, रवि कुमार और शुभम शिंदे ने तीन-तीन अंक अर्जित किए. टीम ने रेड से 12, टैकल से 10 और पांच अतिरिक्त अंक भी हासिल किए.

बेंगलुरु के लिए काशीलिंग अदाके ने आठ, पवन सहरावत ने छह और रोहित कुमार तथा संदीप ने तीन-तीन अंक जुटाए। बेंगलुरु ने रेड से 13, टैकल से 10 और आलआउट से दो अंक लिए.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 3rd Test 2024 Day 5 Scorecard: टीम इंडिया की पहली पारी 260 रन पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया को मिली 185 रनों की बढ़त; केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने जड़ा अर्धशतक, देखें स्कोरकार्ड

WI vs BAN 2nd T20I 2024 Mini Battle: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश दूसरे टी20 के मिनी बैटल में कौन मरेगा बाजी? लिटन दास और अल्जारी जोसेफ समेत इन दिग्गजों की टक्कर पर होंगी नजरें

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 5 Live Streaming: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट होगा ड्रा? महत्वपूर्ण होगा आखिरी दिन, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

WI vs BAN 2nd T20I 2024 Live Streaming: वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 में हराकर सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा बांग्लादेश क्रिकेट टीम, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लाइव लुफ्त

\