Pro Kabaddi League 2019: विकास के शानदार प्रदर्शन के बावजूद हरियाणा स्टीलर्स की तीसरी हार
प्रो कबड्डी लीग (Photo Credits: IANS)

Pro Kabaddi League 2019: हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को उसके शानदार प्रदर्शन के बावजूद प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के सातवें सीजन में रविवार को तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) के हाथों 28-35 से हार का सामना करना पड़ा. हरियाणा स्टीलर्स ने मैच के शुरुआती मिनटों में विकास और पहले मैच में 14 अंक लेने वाले नवीन के रेडरों से शानदार शुरुआत की. मैच के छठे मिनट में विनय ने शानदार रेड लगाया और फिर इसके बाद सुनील ने अगले मिनट में ही टैकल प्वाइंटस लेते हुए हरियाणा को चार अंकों की बढ़त दिला दी. मैच के 11वें मिनट में हरियाणा ने थलाइवाज को ऑलआउट करके स्कोर 14-5 तक पहुंचा दिया.

इसके बाद टीम ने अपनी बढ़त को कायम रखते हुए पहले हाफ की समाप्ति तक नौ अंकों की बढ़त बना ली और 19-10 से पहला हाफ अपने पक्ष में कर लिया. मैच के दूसरे हाफ के शुरुआती मिनटों में तमिल थलाइवाज ने टैकल के माध्यम से वापसी की कोशिश की, लेकिन विकास और नवीन ने हरियाणा की बढ़त को कायम रखा. मैच के 26वें मिनट में हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान धर्मराज चैरालथन ने अजय ठाकुर को टैकल करते हुए हरियाणा को पांच अंकों की बढ़त दिला दी, जिससे उसका स्कोर 24-19 हो गया.

यह भी पढ़ें- Pro Kabaddi League 2019: रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने बंगाल वॉरियर्स को दी मात

तमिल थलाइवाज ने हालांकि इसके बाद शानदार वापसी की तेजी से रेड तथा टैकल प्वाइंट्स लेने शुरू कर दिए. एक बार जब थलाइवाज ने लीड हासिल कर ली तो हरियाणा स्टीलर्स के खिलाड़ियों ने उसका पीछा करने की पूरजोर कोशिश की, लेकिन 35वें मिनट में हासिल टैकल प्वाइंट्स की मदद थलाइवाज ने बढ़त को दोगुनी कर ली. सेल्वामणी ने 36वें मिनट में एक शानदार रेड किया और धर्मराल चेरालाथन ने 38वें मिनट में सुपर टैकल किया. लेकिन इसके बावजूद थलाइवाज की बढ़त कायम थी. अंतिम क्षणों में थलाइवाज ने एक टैकल प्वाइंट हासिल किया और इस सीजन में अपनी दूसरी जीत हासिल की.