पंचकूला (हरियाणा). शानदार लय में चल रहे नवीन कुमार के एक और दमदार प्रदर्शन से दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के मुकाबले में रविवार को यहां पुणेरी पल्टन को 60-40 से हराया.
नवीन ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इस मैच में 19 अंक जुटाए. इसके साथ ही 19 साल के इस खिलाड़ी ने लगातार 17वीं बार सुपर टेन बनाने का गौरव हासिल किया. वह इस दौरान पीकेएल के इतिहास में सबसे तेजी से 400 अंक पूरे करने वाले खिलाड़ी बने. इस मुकाबले में उन्हें चंद्रन रंजीत का भी साथ मिला जिन्होंने 12 अंक जुटाए. यह भी पढ़े-Pro Kabaddi 2019: यूपी योद्धा ने पुणेरी पल्टन को 35-30 से हराया
पुणे की टीम को रेडर पंकज मोहिते की कमी खली जो बुखार के कारण कोर्ट में नहीं उतर सके. टीम के दस खिलाड़ी हालांकि टीम के लिए अंक बनाने में सफल रहे लेकिन वे दिल्ली को टक्कर नहीं दे सके.