PM Modi Congratulates Avani Lekhara And Mona Agarwal: पीएम मोदी ने अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल को दी बधाई, ट्वीट कर कहीं यह बात
अवनि लेखरा, मोना अग्रवाल और पीएम मोदी (Photo Credits: Twitter)

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 का आज दूसरा दिन हैं. भारत के लिए पहला दिन काफी अच्छा रहा. महिला और पुरुष सहित कुल 8 भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने अपने पहले मुकाबले जीते. इसी तरह दूसरे दिन भी भारतीय एथलीट्स से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थीं और ऐसा ही हुआ. पेरिस पैरालंपिक में दूसरे दिन भारत की झोली में पहला गोल्ड मेडल आ गया है. भारत की अवनी लेखरा ने 10 मीटर महिला एयर पिस्टल सिंगल में गोल्ड मेडल जीता है. इसके अलावा मोना अग्रवाल ने भारत को दूसरा मेडल दिलाया. मोना अग्रवाल 10 मीटर महिला एयर पिस्टल सिंगल में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल को बधाई दी हैं. मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत ने पैरालंपिक2024 में अपने पदकों का खाता खोला! अवनि लेखरा को R2 महिला 10M एयर राइफल SH1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई. अवनि लेखरा ने इतिहास रच दिया हैं. अवनि लेखरा 3 पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं! उनका समर्पण भारत को गौरवान्वित करता रहता है.

पीएम मोदी ने अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल को ट्वीट कर दी बधाई: