नई दिल्ली, 11 अगस्त: टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में देश के लिए एक मात्र गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का आज राजपूताना राइफल्स रेजिमेंट (Rajputana Rifles Regiment) द्वारा खास अंदाज में स्वागत किया गया. दरअसल जब वह वहां पहुंचे तो वहां के अधिकारी उन्हें खुली जीप में बैठाकर रजरिफ सेंटर के मुख्य कार्यालय में ले गए. यहां पर उनका रजरिफ सेंटर के वर्तमान कर्नल लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों (Lt Gen Dhillon) और वर्तमान प्रशिक्षण केंद्र कमांडेंट ब्रिगेडियर आर पी सिंह (Brig R P Singh) ने स्वागत किया.
नीरज चोपड़ा के अलावा टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश के लिए शिकरत करने वाले पहलवान दीपक पुनिया (Deepak Punia) को भी रेजिमेंट द्वारा सम्मानित किया गया. टोक्यो ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने के लिए नीरज चोपड़ा को रेजीमेंट की ओर से जहां 6 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया, वहीं पूनिया को 4.55 लाख रुपये का चेक भेंट किया गया है. खुद केजेएस ढिल्लों ने ट्वीट कर इसक खबर की जानकारी दी है.
Olympians of Rajputana Rifles / Indian Army, Sub Neeraj Chopra 4 RAJ RIF (Gold Medal) & Sub Deepak Punia 19 RAJ RIF (Semi Finalist) were felicitated by Lt Gen KJS Dhillon, Colonel of Rajputana Rifles
They were presented a cheque of Rs 6 Lacs & 4.55 Lacs respectively
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/AXBpC7TNE3
— KJS DHILLON🇮🇳 (@Tiny_Dhillon) August 10, 2021
यह भी पढ़ें- Gurjant Singh का छलका प्रेम, कहा- मेरे पिता आकर मेरा स्वागत कर रहे हैं, इससे अच्छा और क्या हो सकता है
पदक के प्रबल दावेदार थे नीरज चोपड़ा:
नीरज को ओलंपिक से पहले ही पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा था और इस 23 वर्षीय एथलीट ने अपेक्षानुरूप प्रदर्शन करते हुए क्वालीफिकेशन में अपने पहले प्रयास में 86.59 मीटर भाला फेंककर शीर्ष पर रहकर फाइनल में जगह बनाई. फाइनल में उन्होंने पहले प्रयास में 87.03 मीटर भाला फेंका था और वह शुरू से ही पहले स्थान पर चल रहे थे. तीसरे प्रयास में वह 76.79 मीटर भाला ही फेंक पाएं जबकि चौथे प्रयास में फाउल कर गए. उन्होंने छठे प्रयास में 84.24 मीटर भाला फेंका लेकिन इससे पहले उनका स्वर्ण पदक पक्का हो गया था.
#NeerajChopra being welcomed in Rajrif Centre main office by the current Col of the Rajputana Rifles Regiment Lt Gen Dhillon and current Training Centre Commandant Brig R P Singh.#NeerajGoldChopra #Olympicsindia #OlympicHeroesOfBharat #gacs #goldmedal pic.twitter.com/eYwmuwi1Cu
— Sameer Saxena (@sameersaxena1) August 11, 2021
चेक गणराज्य के जाकुब वादलेच ने 86.67 मीटर भाला फेंककर रजत जबकि उन्हीं के देश के वितेजस्लाव वेस्ली ने 85.44 मीटर की दूरी तक भाला फेंका और कांस्य पदक हासिल किया. नीरज भारत की तरफ से व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं इससे पहले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra) ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता था.