चंडीगढ़, 2 सितंबर : पंजाब (Punjab) इस समय भीषण बाढ़ संकट (Flood Crisis) से जूझ रहा है. इस बाढ़ के चलते ढाई लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. कुछ लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं. बाढ़ से प्रभावित पंजाब को देखकर भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubhman Gill) का दिल टूट गया है. हालांकि, उनका मानना है कि पंजाब इस आपदा का मजबूती के साथ सामना करेगा और लोग इससे उबर जाएंगे.
भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "बाढ़ से तबाह हुए अपने पंजाब को देखकर दिल टूट गया है. पंजाब हर मुसीबत से ज्यादा मजबूत है. हम इससे उबरकर फिर खड़े होंगे. मेरी प्रार्थनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मैं अपने लोगों के साथ मजबूती से खड़ा हूं." पंजाब में बाढ़ का सबसे ज्यादा असर अमृतसर में देखने को मिला है, जहां 35 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं, फिरोजपुर में 24 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ की चपेट में हैं. फाजिल्का, होशियारपुर, पठानकोट, गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, बरनाला और मोगा में भी बाढ़ का प्रभाव देखने को मिला है. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने पवन कल्याण को जन्मदिन की बधाई दी, कहा- आंध्र प्रदेश में एनडीए को कर रहे मजबूत
राज्य सरकार के बुलेटिन के अनुसार, पठानकोट में 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि गुरदासपुर, पटियाला, बठिंडा और संगरूर में एक-एक मौत की घटना दर्ज की गई है. पठानकोट में तीन लोग लापता हैं. अब तक करीब 15 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. भारी बारिश और बाढ़ से पंजाब में जनजीवन अस्त-व्यस्त है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ स्थिति पर चर्चा की. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने सीएम भगवंत मान को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है.
सीएम भगवंत मान ने बताया है कि राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालने और उन्हें तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने भरोसा जताया है कि राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हुए एक-एक पैसे के नुकसान की भरपाई करेगी.












QuickLY