6th Elite Women's National Boxing Championship: लवलीना, निकहत और मंजू रानी छठी एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंची
Boxing

भोपाल, 24 दिसंबर तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन, मौजूदा विश्व चैम्पियन निकहत जरीन और 2019 विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता मंजू रानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां छठी एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में अपने वजन वर्गों के सेमीफाइनल में जगह बनायी. असम का प्रतिनिधित्व कर रही लवलीना ने 75 किग्रा क्वार्टरफाइनल मुकाबले में आरएसपीबी की मीना रानी को 5-0 से पराजित किया. अब सेमीफाइनल में उनका सामना मध्य प्रदेश की जिज्ञासा राजपूत से होगा. यह भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी और अंशा की निकाह की तारीख कंफर्म, जानें कब शाहिद अफरीदी का दामाद बनेगा स्टार गेंदबाज

निकहत को भी 50 किग्रा के क्वार्टरफाइनल में गोवा की तनिश्का चवार के खिलाफ जरा भी मशक्कत नहीं करनी और उन्होंने दूसरे दौर में आरएससी से जीत दर्ज की. अब निकहत का सामना अखिल भारतीय पुलिस की शिविंदर कौर सिद्धू से होगा. आरएसपीबी की मंजू रानी ने 48 किग्रा के क्वार्टरफाइनल में चंडीगढ़ की सिमरन को 5-0 के सर्वसम्मत फैसले में शिकस्त दी. अब वह मध्य प्रदेश की अंजलि शर्मा के सामने होंगी.

आरएसपीबी का प्रतिनिधित्व कर रही ज्योति (52 किग्रा) और शशि चोपड़ा (63 किग्रा) भी अगले दौर में पहुंची. वहीं 2018 विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर ने 60 किग्रा वजन वर्ग में असम की बार्बी गोगोई को आरएससी से पराजित किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)