IPL 2025: लखनऊ सुपरजायंट्स से जल्द जुड़ सकते हैं पेसर मयंक यादव, कोच लैंगर ने दी अपडेट
मयंक यादव( Photo Credit: X/@BCCI)

लखनऊ, 5 अप्रैल : लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने एक्सप्रेस पेसर मयंक यादव को लेकर बताया है कि अगर आने वाले दिनों में सबकुछ ठीक रहा तो वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ सकते हैं. उन्होंने बताया कि तेज गेंदबाज बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 90 से 95 प्रतिशत तीव्रता से गेंदबाजी कर रहे हैं और आने वाले दिनों टीम में वापसी कर सकते हैं.

शुक्रवार रात मुंबई इंडियंस पर एलएसजी की रोमांचक जीत के बाद, लैंगर ने मयंक की रिकवरी को लेकर ताजा जानकारी दी. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में लैंगर ने कहा, "मयंक पूरी तरह से स्वस्थ है जो भारतीय क्रिकेट और आईपीएल के लिए वाकई बहुत अच्छी बात है. मैंने कल एनसीए में उनकी गेंदबाजी के कुछ वीडियो देखे. वह लगभग 90 से 95 प्रतिशत की क्षमता से गेंदबाजी कर रहे थे. हमने पिछले साल उनकी गेंदबाजी देखी थी. मुझे नहीं लगता कि भारत में कोई ऐसा गेंदबाज है जो मयंक यादव से ज्यादा तेज गेंदबाजी करता हो- इसलिए उनके बारे में इतनी चर्चा हो रही है." यह भी पढ़ें : CSK vs DC TATA IPL 2025 Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी चेन्नई सुपर किंग्स, यहां जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

मयंक की वापसी को लेकर लैंगर ने कोई निश्चित तारीख नहीं बताई, लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि तेज गेंदबाज जल्द ही वापसी कर सकता है. इस सीजन में मयंक ने एक भी मैच नहीं खेला है और पीठ और पैर की चोट से उबर रहे हैं.

लैंगर ने कहा कि मयंक खेलने के लिए उत्सुक है. एनसीए ने हमारे गेंदबाजों के साथ शानदार काम किया है. उन्होंने हमारे लिए आवेश खान और आकाश दीप को फिट कर वापिस भेजा है. अब उम्मीद है कि मयंक भी जल्द वापसी करेंगे. 21 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पिछले सीजन में अपनी तेज गति और विकेट लेने की क्षमता से आईपीएल में तूफान मचा दिया था और लगातार 150 किमी/घंटा से अधिक की गति से गेंदबाजी की. उनकी वापसी से एलएसजी की गेंदबाजी यूनिट को मजबूती मिलेगी.

आईपीएल 2025 के सीजन में एलएसजी की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर नजर आ रही है. क्योंकि, टूर्नामेंट के शुरु होने के दौरान, टीम के कई अहम गेंदबाज चोटिल थे. मोहसिन खान, मयंक, आवेश खान और आकाश दीप सभी चोट से उभर रहे थे. हालांकि, टीम ने शार्दुल ठाकुर को शामिल किया. ठाकुर ने चार मैचों में सात विकेट लिए हैं. शुक्रवार को मुंबई के खिलाफ उन्होंने मैच का निर्णायक 19वां ओवर फेंका.चोट से उबरकर आकाश दीप ने टीम में वापसी कर ली है. शुक्रवार को उन्होंने मुंबई के खिलाफ गेंदबाजी की.