WTC Point Table: तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने से WTC प्वाइंट्स टेबल में भारत को फायदा, फाइनल में पहुंचने का दावा और मजबूत
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की ट्रॉफी ( Photo Credit: Twitter)

भारत ने T20 सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है, अब इसके बाद वनडे सीरीज की तैयारी में लग गई है जिसमे कई भारतीय सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होने वाली है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे तीन टेस्ट मैचो की सीरीज का तीसरा मैच ड्रा ख़त्म हुआ है. जिसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की गणित में बड़ी बदलाव देखने को मिला है. अब भारत की दावेदारी और मजबूत होती दिख रही है. उससे पहले हम इससे जुड़े सभी आंकड़ो पर हम एक नजर डालेंगे. यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच ड्रा, दोहरे शतक से चुके उस्मान ख्वाजा बने मैन ऑफ़ द मैच

इस हफ्ते दो बड़ी टेस्ट सीरीज ख़त्म हुए है. ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को सीरीज में 2-0 से हरा दिया है. इससे दो दिन पहले ही पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज भी खत्म हुई है. इसके बाद सबकी नज़र भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ और न्यूजीलैंड-श्रीलंका टेस्ट सीरीज़ पर रहेगी. लेकिन सबसे बड़ी मुद्दा है कि क्या भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है कि नहीं?

क्या है पॉइंट टेबल का गणित

POS Teams M W L D PCT Points Ser Pen
1 Australia 15 10 1 4 75.56 132 5 0
2 India 14 8 4 2 58.93 99 5 -5
3 Sri Lanka 10 5 4 1 53.33 64 5 0
4 South Africa 13 6 6 1 48.72 72 5 0
5 England 22 10 8 4 46.97 124 6 -12
6 West Indies 11 4 5 2 40.91 54 5 -2
7 Pakistan 14 4 6 4 38.1 64 6 0
8 New Zealand 11 2 6 3 27.27 36 5 0
9 Bangladesh 12 1 10 1 11.11 16 6 0

चट्टोग्राम टेस्ट में जीत के बाद भारत को खासा फायदा हुआ था, जिसके बाद जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नई अंकतालिका में दुसरे स्थान पर पहुच गया था. इससे पहले भारत चौथे स्थान पर काबिज था. इसके साथ ही भारत अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया से पीछे रह गया है. ऑस्ट्रेलिया इस अंक तालिका में 75.56 फीसदी जीत के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है. वही भारत ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 58.93 फीसदी के साथ दुसरे स्थान पर है. वहीं श्रीलंका के 53.33 प्रतिशत के साथ चौथे, साउथ अफ्रीका 48.72 प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर काबिज है.

WTC के फाइनल तक का सफ़र कैसे तय करेगा भारत

WTC ट्रॉफी के फ़ाइनल में जगह पक्की करने के लिए भारत को फरवरी तक इन्तेजार करना होगा. क्योकि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेलने आने वाली है, दोनों 4 टेस्ट मैच में एक दुसरे का सामना करेगी. अगर टीम इंडिया इस सीरीज़ को 4-0 या 3-1 से जीत जाती है या तो फिर ड्रॉ करने में कामयाब रहती है तब वह फाइनल में पहुंच जाजाएगी. लेकिन न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचो की सीरीज़ होने वाली है, अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ हारती है और श्रीलंका न्यूज़ीलैंड को हराने में कामयाब हो जाती है तो श्रीलंका को फाइनल में पहुंचने से कोई नहीं रोक पाएगा..