IND A vs New Zeeland A:  गायकवाड की शतकीय पारी से भारत ए ने बनाये 293 रन
रुतुराज गायकवाडी (Photo Credits: Twitter/BCCI)

बेंगलुरु, 15 सितंबर रुतुराज गायकवाड़ की 127 गेंदों में 108 रनों की शानदार पारी के दम पर भारत ए ने तीसरे अनौपचारिक टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड ए के खिलाफ गुरुवार को यहां अपनी पहली पारी में 293 रन बनाये, गायकवाड़ ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और दो छक्के लगाये.

भारत के लिए नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके गायकवाड़ ने इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज उपेन्द्र यादव (76) के साथ पांचवें विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की। उपेन्द्र ने 134 गेंद की पारी में नौ चौके और दो छक्के जड़े. यह भी पढ़ें: अश्विन टी20 विश्व कप में आस्ट्रेलियाई विकेट पर शानदार प्रदर्शन करेगा : विटोरी

इस साझेदारी के टूटने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गयी और पूरी टीम 86.4 ओवर में आउट हो गयी। इसी समय अंपायरों ने दिन के खेल को समाप्त कर दिया. न्यूजीलैंड ए के लिए मैथ्यू फिशर ने 14 ओवर में 52 रन देकर चार विकेट लिये। जैकब डफी और जो वाकर ने दो-दो विकेट चटकाये.

भारत ए के कप्तान प्रियांक पंचाल अपनी शानदार लय को इस मैच जारी नहीं रख सके और पांच रन बनाकर आउट हो गये। सलामी बल्लेबाजी में उनके जोड़ीदार अभिमन्यु ईश्वरन (38) भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में विफल रहे. सरफराज खान खाता खोले बगैर आउट हुए तो वही रजत पाटीदार ने 52 गेंद में 30 रन बनाये. तीन मैचों की श्रृंखला के पहले दो मैच ड्रॉ रहे है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)