Ind vs NZ, 3rd ODI 2022 Live Updates: भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 220 रनों का लक्ष्य, सुंदर ने जड़ा अर्धशतक

वाशिंगटन सुंदर की अर्धशतकीय (51) पारी और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की 49 रन की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 47.3 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए. वहीं, न्यूजीलैंड को भारत ने जीत के लिए 220 रन दिए.

Ind vs NZ, 3rd ODI 2022 Live Updates:  भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 220 रनों का लक्ष्य, सुंदर ने जड़ा अर्धशतक
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड (Photo Credits: @ddsportschannel/Twitter)

क्राइस्चर्च, 30 नवंबर : वाशिंगटन सुंदर की अर्धशतकीय (51) पारी और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ) (Shreyas Iyer) की 49 रन की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 47.3 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए. वहीं, न्यूजीलैंड को भारत ने जीत के लिए 220 रन दिए. कीवी टीम की ओर से गेंदबाज एडेम मिलने और डेरिल मिशेल ने 3-3 विकेट झटके. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. टीम ने आठवें ओवर में बल्लेबाज शुभमन गिल (13) के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था. इस दौरान कप्तान शिखर धवन क्रिज पर मौजूद थे.

गिल के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी का मोर्चा संभाला. हालांकि, कीवी टीम के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाया और धवन (28) को वापस पवेलियन भेज दिया. शुरुआती दो विकेट गेंदबाज एडेम मिलने ने झटके. टीम में श्रेयस अय्यर और बल्लेबाज सुंदर के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी ज्यादा देर क्रिज पर नहीं टिका और जल्दी अपना विकेट गंवाकर पवेलियन की ओर वापसी की. वहीं, अय्यर एक रन से अपने अर्धशतक से चूक गए और 49 रन पर गेंदबाज लॉकी फग्र्यूसन की गेंद पर कॉनवे को कैच थमा बैठे. यह भी पढ़ें : Ind vs NZ, 3rd ODI 2022 Live Updates: न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के नाम रही पहली पारी, भारत ने 220 रनों का दिया लक्ष्य

हालांकि, मध्यक्रम के बल्लेबाज सुंदर ने पारी को सहजता से संभाला और साथ ही अपना अर्धशतक पूरा किया. सुंदर ने 64 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली और गेंदबाज टिम साउदी के ओवर में लाथम को कैच थमा बैठे. अन्य बल्लेबाजों ने इक्का-दुक्का रन बनाए. भारत ने 47.3 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए और कीवी टीम को जीत के लिए 220 रन का लक्ष्य दिया. गेंदबाज एडेम मिलने और डेरिल मिशेल ने 3-3 विकेट झटके. वहीं, टिम साउदी ने 2 विकेट झटके और लॉकी फग्र्यूसन, मिशेल सांतनर ने 1-1 विकेट झटका.


संबंधित खबरें

IND vs ENG T20I 2025: दूसरे टी20 में भी नहीं मिली मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह, जानें क्यों धाकड़ गेंदबाज के साथ हो रही नाइंसाफी

Who Is Virender Sehwag’s Wife Aarti Ahlawat? जानिए कौन हैं वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती अहलावत; जिन्होंने कानूनी लड़ाईयों के बीच बनाया बिजनेस साम्राज्य

‘असली प्यार..." धनश्री वर्मा से तलाक की अफवाहों के बीच युजवेंद्र चहल ने किया पोस्ट

IND vs ENG 2025, Eden Gardens Pitch Stats: कोलकाता में खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड पहला टी20, मैच से पहले जानें के एडेन गार्डन की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

\