ICC Women's ODI Player Rankings 2022: इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली हरमनप्रीत आईसीसी रैंकिंग में पांचवें और स्मृति मंधाना छठे स्थान पर पहुचीं

दुबई, 27 सितंबर इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर आईसीसी महिला वनडे खिलाड़ियों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गई. इंग्लैंड को 3 . 0 से हराने के बाद भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है. हरमनप्रीत ने दूसरे मैच में 111 गेंद में नाबाद 143 रन बनाये थे. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. यह भी पढ़ें: रोमांचक मैच में मणिपाल टाइगर्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 3 रन से हराया

मंधाना एक पायदान चढकर छठे और शर्मा आठ पायदान चढकर 24वें स्थान पर पहुंच गई. पूजा वस्त्राकर चार पायदान चढकर 49वें स्थान पर है और हरलीन देयोल 46 पायदान चढकर 81वें स्थान पर है.

रेणुका सिंह 35 पायदान चढकर 35वें स्थान पर पहुंच गई है । झूलन गोस्वामी पांचवीं पायदान से रिटायर हुई हैं. इंग्लैंड की डैनी वियाट दो पायदान चढकर 21वें स्थान पर है जबकि एमी जोंस चार पायदान चढकर 30वें स्थान पर है. चार्ली डीन 24 पायदान चढकर 62वें स्थान पर पहुंच गई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)