साल की शुरुआत के साथ ही भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अब खुलकर अपने प्यार का इजहार किया है. इस खिलाड़ी का दिल जिस हसीना पर आया है वो कोई और नहीं बल्कि नताशा स्टानकोविच (Natasha Stankovic) है. दरअसल हार्दिक और नताशा के बीच एक लंबे समय से अफेयर चल रहा था. ऐसे में अब हार्दिक ने साल के साथ अपने रिश्ते को दुनिया के सामने लाया है. हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर नताशा के साथ एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वो नताशा का हाथ थामे दिखाई दे रहे हैं.
इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही हार्दिक ने लिखा कि मेरे फायरवर्क के साथ नए साल की शुरुआत. इस फोटो में हार्दिक का अंदाज देखने लायक है. जबकि नताशा भी काफी खूबूसरत नजर आ रही हैं.
हार्दिक और नताशा की करे दोनों को कई बार डिनर डेट पर साथ स्पॉट किया जा चुका है. जिसके बाद अब जाकर हार्दिक दुनिया के सामने अपने प्यार का ऐलान किया है. हार्दिक के इस पोस्ट के बाद अर्जुन कपूर, सोफी चौधरी और आकांशा रंजन कपूर जैसे कई सेलेब्स उन्हें हार्ट इमोजी के जरिए बधाई दी हैं.
बात अगर नताशा की करे तो वो बिग बॉस का हिस्सा रहने के साथ ही कई फिल्मों के आइटम सॉन्ग में नजर आ चुकी हैं. नताशा को असली पहचान मशहूर रैपर बादशाह के गाने डीजे वाले बाबू से पहचान मिली.