मुंबई. टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और मॉडल नताशा स्टानकोविच (Natasha Stankovic) के रिश्ते को लेकर काफी समय से खबरें सामने आ रही थी. इन खबरों पर अब विराम लग गया है. बताना चाहते है कि तमाम अटकलों के बीच भारतीय टीम के खिलाड़ी ने अपने सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर शेयर की है. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या ने नए साल के मौके पर अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है.
ज्ञात हो कि इससे पहले इंस्टाग्राम पर नए साल से पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से नताशा के साथ एक तस्वीर शेयर कर अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी थी. जिसके बाद मीडिया में उनकी सगाई को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. हार्दिक पांड्या ने इससे पहले 31 दिसंबर को गर्लफ्रेंड नताशा के साथ एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह उनका हाथ थामें हुए दिखाई पड़ रहे थे. इस फोटो के कैप्शन में हार्दिक ने लिखा था कि "मेरे फायरवर्क के साथ नए साल की शुरुआत."
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने फेसबुक पर नताशा के साथ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह अपनी रिंग दिखा रहीं हैं. इस तस्वीर के साथ हार्दिक पांड्या ने लिखा, मैं तेरा तू मेरी जाने सारा हिंदुस्तान.'' यह भी पढ़े-हार्दिक पांड्या ने मॉडल नताशा संग किया अपने प्यार का इजहार, हाथ थामे शेयर की फोटो
हार्दिक पांड्या ने मॉडल नताशा स्टानकोविच संग सगाई की घोषणा करते हुए शेयर की ये खास तस्वीरें-
उल्लेखनीय है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा (Natasha Stankovic) के रिश्तों को लेकर अगस्त, 2019 से सोशल मीडिया पर खबरें चल रही थी. दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया है.
गौरतलब है कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के चलते लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.इसके साथ ही हार्दिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सितंबर में आखिरी मैच खेला था.