Vinesh Phogat: जुलाना से कांग्रेस और पूर्व भारतीय पहलवान विनेश फोगाट बनी मां, दिल्ली में बेटे को दिया जन्म, परिवार में खुशी का माहौल

Vinesh Phogat: भारतीय महिला पहलवान और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने 1 जुलाई(मंगलवार) को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. विनेश और उनके पति सोमवीर राठी ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. 30 वर्षीय विनेश को सोमवार को दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार सुबह करीब 9 बजे उन्होंने बेटे को जन्म दिया. इस साल मार्च में इस कपल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के ज़रिए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी, जिसमें लिखा था, “हमारी लव स्टोरी का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है.” कांग्रेस महासचिव और सांसद कुमारी शैलजा ने विनेश फोगाट को मां बनने पर शुभकामनाएं दीं.

विनेश फोगाट बनी मां