Vinesh Phogat: भारतीय महिला पहलवान और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने 1 जुलाई(मंगलवार) को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. विनेश और उनके पति सोमवीर राठी ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. 30 वर्षीय विनेश को सोमवार को दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार सुबह करीब 9 बजे उन्होंने बेटे को जन्म दिया. इस साल मार्च में इस कपल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के ज़रिए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी, जिसमें लिखा था, “हमारी लव स्टोरी का एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है.” कांग्रेस महासचिव और सांसद कुमारी शैलजा ने विनेश फोगाट को मां बनने पर शुभकामनाएं दीं.
विनेश फोगाट बनी मां
जुलाना से कांग्रेस विधायक श्रीमती @Phogat_Vinesh जी को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि नवजात शिशु परिवार के लिए आनंद और शुभता लेकर आए तथा आप दोनों स्वस्थ एवं प्रसन्नचित्त रहें।
— Kumari Selja (@Kumari_Selja) July 1, 2025













QuickLY