UEFA Euro Cup 2021: बेल्जियम ने रूस को 3-0 से हराया, रोमेलू लुकाकू ने 2, थॉमस मुनिए ने 1 गोल किया
बेल्जियम ने रूस को 3-0 से हराया (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: यूरो कप (Euro Cup) का आगाज हो चुका है. शनिवार को खेले गए तीसरे मुकाबले में बेल्जियम (Belgium) ने रूस (Russia) को 3-0 से हरा दिया. सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम (St. Petersburg Stadium) में खेले गए इस मैच में बेल्जियम के स्टर स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू (Romelu Lukaku) ने 10वें और 89वें मिनट में दो गोल किया. थॉमस मुनिए (Thomas Munie) ने 34वें मिनट में गोल किया. इसके साथ ही लुकाकू के दूसरे गोल में मुनिए का असिस्ट भी रहा. UEFA Euro 2020 Google Doodle With Schedule: यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत, गूगल ने समर्पित किया ये खास डूडल

बता दें कि थॉमस मुनिए सब्सटिट्यूट के तौर पर पहले हाफ में गोल करने वाले यूरो कप टूर्नामेंट के पहले खिलाड़ी बन गए. मुनिए ने पिछले 5 मैचों में वे 5 गोल में किसी ने किसी तरह से शामिल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 2 गोल दागा है और 3 असिस्ट किया है. यूरो कप में रूस का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2008 में था.

एडेन हैजार्ड 72वें मिनट में सब्सटिट्यूट के रूप में मैदान पर आए. हैजार्ड की टीम की रूस पर यह लगातार तीसरी जीत है. इससे पहले रेड डेविल (बेल्जियम) ने रूस को नवंबर 2019 में 4-1 और मार्च 2019 में 3-1 से हराया था. यह बेल्जियम की पिछले 6 मैच में रूस पर 5वीं जीत भी हैं.

रूस अपने होम ग्राउंड यानी सेंट पीटर्सबर्ग में पिछले 17 मैच में तीसरी बार एक भी गोल नहीं कर सकी है. मैच की शुरुआत में ही बेल्जियम टीम ने अपना दबदबा बना लिया था. टीम ने अपने दोनों गोल मैच के पहले हाफ में ही मार दिए थे. थॉमस मुनिए ने जब-जब गोल दागा है, तब-तब बेल्जियम को जीत मिली है.

मुनिए का सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में शानदार रिकॉर्ड रहा है. इससे पहले उन्होंने यहां 2018 फीफा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे स्थान के लिए मैच खेला था. तब भी उन्होंने एक गोल दागा था. 90वें मिनट में 2 मिनट का इंजरी टाइम जोड़ा गया. इसमें भी रूस की टीम कोई गोल नहीं कर सकी और बेल्जियम ने मैच जीत लिया.