खेल मंत्रालय ने दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ी के परिवार को दी पांच लाख रुपये की मदद

खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को मणिपुर के दिवंगत फुटबाल खिलाड़ी मनीटोम्बी सिंह के परिवार को आर्थिक मदद करते हुए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है. मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

फुटबॉल (Photo Credits: IANS)

खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को मणिपुर के दिवंगत फुटबाल खिलाड़ी मनीटोम्बी सिंह के परिवार को आर्थिक मदद करते हुए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है. मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. इसी साल अगस्त में मनीटोम्बी का निधन हो गया था. वह अपने परिवार में कमाने वाले इकलौते खिलाड़ी थे. वह अपने पीछे पत्नी और बेटा छोड़ गए.

मंत्रालय ने बयान में कहा, "पंडीत दीनदयाल उपाध्याय नेशनल वेलफेयर फंड से पांच लाख रुपये की मदद मनीटोम्बी के परिवार को दी जाती है." खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, "मनीटोम्बी ने भारतीय फुटबाल में अहम योगदान दिया है. वह मणिपुर के कोच भी रह चुके हैं. उनका निधन खेल समुदाय का नुकसान था."

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के माइल जेडिनेक ने फुटबाल से लिया संन्यास

उन्होंने कहा, "जब हमें पता चला कि उनका परिवार उनके निधन के बाद आर्थिक तौर पर परेशान है तो हमने सोचा कि उनका समर्थन करना हमारा फर्ज है. यह सरकार की प्राथमिकता है कि वह मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों का साथ दे साथ ही उन प्रशिक्षकों, खेल प्रशासकों, सपोर्ट स्टाफ का भी जिन्होंने अपना जीवन खेल को समर्पित किया."

Share Now

\