ISL: इंडियन सुपर लीग में सुनील छेत्री ने रचा इतिहास, सभी क्लबों के खिलाफ गोल करने वाले बने पहले खिलाड़ी

भारतीय फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री ने बुधवार यांनी 27 नवंबर को बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. सुनील छेत्री ने को इंडियन सुपर लीग के सभी 15 क्लबों के खिलाफ गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है. छेत्री ने साल्ट लेक स्टेडियम में मोहम्मडन एससी के खिलाफ बेंगलुरु एफसी के लिए 82वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया.

Sunil Chhetri (Photo: @bengalurufc)

Indian Super League: भारतीय फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री ने बुधवार यांनी 27 नवंबर को एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. सुनील छेत्री ने इंडियन सुपर लीग के सभी 15 क्लबों के खिलाफ गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है. छेत्री ने साल्ट लेक स्टेडियम में मोहम्मडन एससी के खिलाफ बेंगलुरु एफसी के लिए 82वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया. आठवें मिनट में लोबी मंज़ोकी के गोल की बदौलत जब बेंगलुरू 1-0 से पिछड़ रहा था, तब छेत्री ने अपने सफल स्पॉट-किक से बेंगलुरू को बराबरी पर ला दिया और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. हालांकि फिर 90+9 मिनट में फ्लोरेंट ओगियर ने एक गोल दाग कर मैच पलट और बेंगलुरु एफसी 1-2 से हरा दिया. यह भी पढें: I-League 2024-25 Live Streaming: आई- लीग का आज होगा आगाज, यहां जानें किस चैनल पर देखें भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण

82वें मिनट में गोल करने के साथ ही छेत्री इंडियन सुपर लीग के इतिहास में अब तक टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी 15 क्लबों के खिलाफ गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. इस जीत के साथ ही बेंगलुरू एफसी ने इस सीजन में कोलकाता के सभी तीन क्लबों के खिलाफ जीत दर्ज की है. उन्होंने बेंगलुरू एफसी के लिए सीज़न का अपना चौथा और ब्लूज़ के लिए कुल 50वां गोल किया. इसके अलावा सुनील छेत्री ने इंडियन सुपर लीग में 164 मैचों में अपना 65वां गोल किया.

इंडियन सुपर लीग में सुनील छेत्री सभी क्लबों के खिलाफ गोल करने वाले बने पहले खिलाड़ी

छेत्री ने जिन सभी आईएसएल क्लबों के खिलाफ गोल किए हैं उनकी सूची

1. मोहन बागान

2. ईस्ट बंगाल

3. नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी

4. पंजाब एफसी

5. ओडिशा एफसी

6. एफसी गोवा

7. चेन्नईयिन एफसी

8. जमशेदपुर एफसी

9. केरला ब्लास्टर्स

10. मुंबई सिटी एफसी

11. हैदराबाद एफसी

12. मोहम्मडन एससी

13. दिल्ली डायनामोज (अब बंद)

14. एटीके (अब बंद)

15. एफसी पुणे सिटी (अब बंद)

Share Now

\