FIFA विश्व कप क्वालीफायर के एक महत्वपूर्ण मैच में कतर ने भारत को 2-1 से हरा दिया. इस हार के साथ ही भारतीय टीम FIFA विश्व कप क्वालीफायर से बाहर हो गई. लेकिन भारत की इस हार के लिए मैच रेफरी ज़िम्मेदार थे!
गलत गोल ने मैच का रंग बदला
दरअसल, मैच के दौरान कतरी खिलाड़ियों ने एक गोल किया जो बिल्कुल ग़लत था. लेकिन रेफरी ने उस ग़लत गोल को सही घोषित कर दिया, जिसने मैच के नतीजे पर बहुत बड़ा प्रभाव डाला.
अभिषेक बच्चन का गुस्सा
भारतीय फुटबॉल टीम के साथ हुए इस "धोखे" से अभिषेक बच्चन बहुत गुस्से में हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'ये बिल्कुल बेतुका और अन्यायपूर्ण है! रेफरी का चौंकाने वाला फ़ैसला! हम आगे थे. हमारे लड़कों के लिए कहीं बेहतर होना चाहिए. हमारे खिलाडियों ने शेरों की तरह खेला.'
Absolutely ridiculous and unfair!!! Shocking call by the ref. And we were in the lead too. Our boys deserve much better. Played like lions.
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) June 12, 2024
कैसै हुई बेईमानी?
भारत के लालियानज़ुआला चांगटे के 37वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत भारत मैच में आगे चल रहा था, लेकिन मैच के 73वें मिनट में विरोधी टीम के यूसुफ अयमेन ने विवादास्पद गोल किया. जिसने मैच में बवाल खड़ा कर दिया. दरअसल, यूसुफ अयमेन ने गोल उस समय किया जब गेंद गोल पोस्ट से बाहर जा चुकी थी. खिलाड़ी ने गेंद को अपने पैर से वापस लिया और फिर गोल कर दिया.
We’ll leave it here!#INDQAT #IndianFootball pic.twitter.com/5KhtyOfrvS
— FanCode (@FanCode) June 11, 2024
सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो सामने आए हैं जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि गेंद खेल से बाबर चली गई थी लेकिन इसके बाद भी विरोधी टीम के खिलाड़ी ने गोल किया और रेफरी ने इस गोल को सही करार दे दिया. यह एक ऐसा गोल था जिसने मैच को पलट कर रख दिया.