India vs England: उम्मीदों का दारोमदार कप्तान विराट कोहली पर, भारत जीत से 84 रन दूर

वहीं मैच में जीत का दारोमदार एक बार फिर कप्तान विराट कोहली और दिनेश कार्तिक के कंधों पर आन पड़ा है. इंग्लैंड द्वारा दिए गए 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में एक समय अपने पांच विकेट 78 रनों पर ही खो दिए थे

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: AP/PTI)

बर्मिंगम में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पांच विकेट खोकर 110 रन बना लिए हैं. तीसरे दिन भारतीय पारी संकट में नजर आ रही है. जिसके बाद एक बार फिर भारत को विराट कोहली जादुई पारी का इंतजार है. मैदान में विराट कोहली और दिनेश कार्तिक अभी भी डटे हुए हैं. विराट 43 और दिनेश कार्तिक 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड द्वारा रखे गए 194 रनों के लक्ष्य से अभी भी 84 रन दूर है. कोहली ने अपनी पारी में अभी तक 76 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके लगाए हैं.

वहीं मैच में जीत का दारोमदार एक बार फिर कप्तान विराट कोहली और दिनेश कार्तिक के कंधों पर आन पड़ा है. इंग्लैंड द्वारा दिए गए 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में एक समय अपने पांच विकेट 78 रनों पर ही खो दिए थे. जिसमें शिखर धवन, लोकेश राहुल और रविचंद्रन अश्विन ने 13-13 रनों का योगदान और मुरली विजय (6) और अजिंक्य रहाणे (2) दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए. इससे पहले लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाजों को इंग्लैंड के गेंदबाजों ने काफी परेशान किया.

बता दें कि मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा. इस दिन कुल 14 विकेट गिरे. इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर नौ रनों के साथ की और दिन के दूसरे सत्र में भारत ने उसे 180 रनों पर समेट दिया. भारत के लिए ईशांत शर्मा ने पांच विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन को तीन और उमेश यादव को दो सफलताएं मिली.

भारत के पास लक्ष्य हासिल करने के लिए पर्याप्त समय था, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मेहमान टीम के बल्लेबाजों का विकेट पर पैर जमाना मुश्किल कर दिया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 22 के कुल स्कोर तक मुरली विजय (6) और शिखर धवन (13) को पवेलियन भेज दिया। लोकेश राहुल (13) को बेन स्टोक्स ने 46 के कुल स्कोर अपना शिकार बनाया. ( आईएएनएस इमपुट )

Share Now

संबंधित खबरें

West India vs England 1st ODI 2024 Preview: पहले वनडे में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की जानकारी

WTC 2023- 25 Final: क्यों मची है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की होड़, यहां जाने विजेता और उपविजेता टीम को कितनी मिलती हैं इनामी राशि

ICC WTC 2023–25 Points Table Updated: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में पाकिस्तान को एक पायदान का फायदा, इंग्लैंड को हुआ नुकसान; यहां देखें डब्ल्यूटीसी का लेटेस्ट पॉइंट टेबल

ICC World Test Championship 2023–25: पाकिस्तान समेत इन चार टीमों की टूटी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की उम्मीदें, WTC में एंट्री के लिए चमत्कार की दरकार

\