दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के छत्रसाल स्टेडियम में (Chhatrasal Stadium) 24 साल के रेसलर (wrestler) की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में कल कुछ अज्ञात लोगों और पहलवानों के बीच झड़प हो गई थी. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां एक 24 साल के रेसलर की हालात काफी नाजुक थी. Babita Phogat की ममेरी बहन रीतिका ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस ने बताया यह चौंका देनेवाला कारण
बता दें कि पहलवान सुशील कुमार ने बताया कि वे हमारे पहलवान नहीं थे, यह देर रात हुआ. हमने पुलिस अधिकारियों को सूचित किया है कि कुछ अज्ञात लोग हमारे परिसर में कूद गए और लड़े. इस घटना के साथ हमारे स्टेडियम का कोई संबंध नहीं. इस भिड़ंत में 5 पहलवान गम्भीर रुप से घायल हो गए.
They weren't our wrestlers, it happened late last night. We have informed police officials that some unknown people jump into our premises and fought. No connection of our stadium with this incident: Wrestler Sushil Kumar on an incident of brawl
(File pic) pic.twitter.com/qBtS9FiTiL
— ANI (@ANI) May 5, 2021
Delhi: An incident of brawl among wrestlers was reported at Chhatrasal Stadium yesterday. Some wrestlers were injured and they were admitted to a hospital, one of them died in treatment. Delhi Police has registered a case of murder and an investigation is underway.
— ANI (@ANI) May 5, 2021
जिस पहलवान की हत्या हुई उसके 2 साथी भी हमले में घायल हैं. उनका अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में काफी तनाव है. जिसे देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. जिस पहलवान की मौत हुई है, उसका नाम सागर है. वह मूलरूप से सोनीपत का रहने वाला है. पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली है. मामले की जांच की जा रही है.