Yuzvendra Chahal New Record: पंजाब किंग्नेस आईपीएल 2025 सीजन के मैच नंबर 31 में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को चार विकेट से रौंद दिया. पंजाब किंग्स के सीनियर स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की. चहल ने इस मैच में 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए। चहल ने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे, इम्पैक्ट सब अंगकृष रघुवंशी, हार्ड हिटिंग रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह के महत्वपूर्ण विकेट जल्दी-जल्दी चटकाए. जिससे मेजबान टीम ने कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में 16 रन से जीत हासिल की. इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रन बनाए. जवाब में कोलकाता की टीम 15.1 ओवर में 95 सिमट गई.
चहल के अलावा इस मैच में मार्को जैन्सन ने भी शानदार गेंदबाजी की. मार्को जैन्सन ने 3.1 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके. जबकि अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. वहीं अपने मैच जिताऊ स्पेल के दौरान चहल ने केकेआर के दिग्गज सुनील नरेन के साथ मिलकर एक बड़ा आईपीएल रिकॉर्ड भी बनाया है.
चहल सबसे ज़्यादा चार विकेट लेने गेंदबाज़ों में शामिल
युजवेंद्र चहल ने 2013 में मुंबई इंडियंस फ़्रैंचाइज़ी के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था. इस दौरान उन्होंने 166 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमें 211 विकेट चटकाए हैं और टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल गेंदबाज़ भी है. इस बीच कोलकाता के खिलाफ चहल के शानदार स्पेल ने आईपीएल में उनका आठवां चार विकेट हॉल भी दर्ज किया. उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा चार विकेट लेने के मामले में सुनील नरेन की बराबरी कर ली. इसके अलावा पहले भारतीय गेंदबाज भी है.
| गेंदबाज | आईपीएल में चार विकेट लेने वालों की संख्या |
| युजवेंद्र चहल | 8 |
| सुनील नरेन | 8 |
| लसिथ मलिंगा | 7 |
| कागिसो रबाडा | 6 |
| अमित मिश्रा | 5 |
युजवेंद्र चहल के ने केकेआर के खिलाफ यह तीसरा चार विकेट हॉल भी लिया. इस तरह वे आईपीएल इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा चार विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अपने चार ओवरों में 4-28 के आंकड़े हासिल करने के लिए, क्रिकेटर ने पंजाब किंग्स की 16 रन की जीत के बाद 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार जीता.













QuickLY