फ्लिंटॉफ द्वारा यह कहने के बाद युवी को आया था गुस्सा, स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों में जड़ दिए थे 6 छक्के
19 सितम्बर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में युवी ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर अपनी दमदार बल्लेबाज़ी का एक बार फिर से लोहा मनवाया था. इस मैच में युवराज ने 16 गेंदों में 58 रन जड़े थे.
युवराज सिंह भले ही आज टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है मगर भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. इस हरफनमौला खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले दोनों से ही टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाई है. 2007 का टी-20 विश्वकप हो या 2011 का वनडे वर्ल्डकप युवराज ने दोनों ही टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभाई थी. युवराज सिंह दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ाने का दमखम रखते थे. आज से करीब 11 साल पहले युवी ने ऐसा ही कुछ किया था.
19 सितम्बर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में युवी ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर अपनी दमदार बल्लेबाज़ी का एक बार फिर से लोहा मनवाया था. इस मैच में युवराज ने 16 गेंदों में 58 रन जड़े थे. युवी ने स्टुअर्ट ब्रॉड की छह गेंद पर छह छक्के लगाए थे, लेकिन उन्हें उकसाने वाले इंग्लैंड के ऑल-राउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ थे.
फ्लिंटॉफ के साथ युवराज की ये कहासुनी भारतीय पारी के 18वें ओवर में हुई थी. दरअसल, युवी ने फ्लिंटॉफ को 2 चौके जड़े जिससे वे नाराज हो गए और युवी से झगड़ा कर लिया. यह झगड़ा तो सभी ने देखा मगर दोनों ने एक-दुसरे से क्या कहा ये हर कोई जानना चाहता है. तो आइए युवी से ही सुनिए उस दिन झगड़े के दौरान उन्होंने फ्लिंटॉफ को क्या कहा.
बता दें कि इस मैच को टीम इंडिया ने 18 रनों से जीता था. युवी ने इस मैच में महज 12 गेंदों पर अर्धशतक जमा दिया था. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया था. इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में भी युवी ने ताबड़तोड़ 70 रन बनाए थे.