युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप 2011 के पलों को किया याद, बोले- एक ऐसी रात जिसे हम कभी नहीं भूलेंगे, देखें पोस्ट
Yuvraj Singh (Photo: Facebook)

पूर्व भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज युवराज सिंह जिन्होंने आज ही के दिन 2011 में मेन इन ब्लू की आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने उस ऐतिहासिक खिताबी जीत को याद किया है. जिसे इस सदी में भारतीय क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित क्षण माना जाता है. इस दिन 2011 में भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक कड़े मुकाबले में श्रीलंका को विश्व कप खिताबी मुकाबले में हराया था. इस बीच युवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर कुछ तस्वीरें शेयर किए हैं. जिसमें टूर्नामेंट में अपने और भारतीय टीम के कुछ बेहतरीन पलों को दिखाया गया है.

यह भी पढें: आज ही के दिन 2011 में भारत ने जीता था वर्ल्ड कप, RCB ने इस खास पल को याद करते शेयर किया पोस्ट

युवराज ने अपने पोस्ट को कैप्शन देते हुआ लिखा, "2 अप्रैल 2011 वह रात जब हमने एक अरब लोगों के लिए यह किया... और एक ऐसे व्यक्ति के लिए जिसने दो दशकों से ज़्यादा समय तक भारतीय क्रिकेट को अपने कंधों पर उठाया। वह विश्व कप सिर्फ़ जीत नहीं थी. यह एक महान खिलाड़ी को धन्यवाद था. हम सचिन तेंदुलकर को देखते हुए बड़े हुए हैं. उस रात, हमने उसे वह पल देने के लिए खेला जिसके वह हकदार थे. 14 साल बाद भारत की जीत की याद आज भी मेरे रोंगटे खड़े कर देती है. एक ऐसी रात जिसे हम कभी नहीं भूलेंगे."

युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप 2011 के पलों को किया याद

वर्ल्ड कप में जीता प्लेयर ऑफ द टूर्नामें का अवार्ड 

बता दें की इस वर्ल्ड कप में युवराज सिंह प्लेयर ऑफ द टूर्नामें रहे. उन्होंने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया. नौ मैचों की आठ पारियों में उन्होंने 90.5 की औसत और 86 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए. उन्होंने एक शतक और चार अर्द्धशतक ठोके. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रहा. वे टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले आठवें खिलाड़ी थे. इसके अलावा ऑलराउंडर में चौथे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी रहे. उन्होंने 25.13 की औसत से 15 विकेट लिए. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/31 रहा.

खिताबी मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और महेला जयवर्धने 113 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. जबकि कप्तान कुमार संगकारा (48), तिलकरत्ने दिलशान (48) और थिसारा परेरा (22*) की पारियों की बदौलत श्रीलंका ने 274/6 रन बनाए. भारत की ओर से जहीर खान 60 रन पर 2 विकेट और युवराज सिंह 49 रन पर 2 विकेट चटकाए.

रन चेज में भारत को शुरुआत में संघर्ष करना पड़ा. क्योंकि सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर जल्दी आउट हो गए. इसके बाद गौतम गंभीर 97 रनों की पारी खेली। इसके अलावा विराट कोहली ने 35 रन बनाए. जबकि कप्तान एमएस धोनी (91*) और युवराज सिंह (21*) की पारियों की बदलौत भारत ने छह विकेट से जीत हासिल की.