Yusuf Pathan Test Positive For Coronavirus: सचिन के बाद Yusuf Pathan भी आए कोरोना के चपेट में, हुए होम क्वारंटीन
यूसुफ पठान (Photo Credits-Facebook)

नई दिल्ली, 27 मार्च: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युसूफ पठान (Yusuf Pathan) भी कोरोना महामारी के चपेट में आ चूके हैं. उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए इसकी पुष्टि की है. पठान ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मैं आज कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं. मुझमें हल्के लक्षण हैं. इसकी पुष्टि होने के बाद मैंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है और जरूरी सावधानी और दवाईयां ले रहा हूं. मैं आग्रह करता हूं कि जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वो जल्द ही खुद की जांच करवा लें.'

पठान से पहले आज देश के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्वीट करते हुए बताया कि वह कोरोना की गिरफ्त में आ चूके हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं लगातार टेस्ट करवा रहा, साथ ही सारे दिशा-निर्देशों का पालन भी कर रहा था, हालांकि हल्के लक्षणों के साथ मुझे पॉजिटिव पाया गया है. घर में अन्य सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.'

यह भी पढ़ें- Sachin Tendulkar Test Positive For Coronavirus: केविन पीटरसन ने सचिन तेंदुलकर से मांगी माफी, यहां पढ़ें क्या है पूरा मामला

उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और सारे प्रोटोकॉल्स का पालन भी कर रहा हूं. डॉक्टर्स की सलाह पर अमल कर रहा हूं. मेरा और देश के अन्य लोगों का ख्याल रख रहे तमाम स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद.'

बता दें कि युसूफ पठान ने देश के लिए 57 वनडे मैच खेलते हुए 41 पारियों में 27.0 की एवरेज से 810 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम दो शतक और तीन अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 22 T20I मैच खेलते हुए 18 पारियों में 18.1 की एवरेज से 236 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- Ben stokes Run Out Controversy: विराट कोहली ने अंपायर नितिन मेनन को समझाने के लिए किया यह काम, लेकिन उन्होंने कर दिया इग्नोर, देखें वीडियो

बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने देश के लिए वनडे क्रिकेट में 57 मैच खेलते हुए 50 पारियों में 41.4 की एवरेज से 33 विकेट चटकाए हैं. वनडे के अलावा उन्होंने 22 T20I क्रिकेट की 17 पारियों में 33.7 की एवरेज से 17 सफलता प्राप्त की है.