Year Ender 2023: साल 2023 में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इन गेंदबाजों का रहा बोलबाला, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट; यहां देखें पूरी लिस्ट
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: इस साल के खत्म होने में अब महज कुछ ही दिन बाकि हैं. साल 2023 में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट (ODI International Cricket) में कई घातक खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) का भी आयोजन किया गया. इस साल भले ही टीम इंडिया (Team India) कोई भी आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) जीत न पाई हो लेकिन यह साल टीम इंडिया के लिए शानदार रहा हैं. साल 2023 में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. T20I: इन विस्फोटक बल्लेबाजों ने टी20 इंटरनेशनल में मचाया हैं कोहराम, बनाए सबसे तेजी से बनाए 2000 रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

इन गेंदबाजों ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

कुलदीप यादव: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. कुलदीप यादव ने साल 2023 में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. कुलदीप यादव ने 28 मैचों में 48 विकेट हासिल किए हैं.

मोहम्मद सिराज: इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर मोहम्मद सिराज का नाम दर्ज हैं. साल 2023 में टीम इंडिया के घातक गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 25 मैचों में 44 विकेट अपने नाम किए हैं.

मोहम्मद शमी: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी तीसरे नंबर पर हैं. साल 2023 में सबसे ज्यादा वनडे विकेट हासिल करने के मामले में मोहम्मद शमी का भी नाम दर्ज हैं. मोहम्मद शमी ने 19 मैचों में 43 विकेट चटकाए हैं.

संदीप लामिछाने: इस लिस्ट में नेपाल के स्टार गेंदबाज संदीप लामिछाने चौथे स्थान पर हैं. साल 2023 में संदीप लामिछाने ने 21 वनडे मैचों में 43 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

शाहीन शाह अफरीदी: इस लिस्ट में पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का भी नाम दर्ज हैं. साल 2023 में सबसे ज्यादा वनडे विकेट हासिल करने के मामले में शाहीन शाह अफरीदी पांचवें नंबर पर हैं. शाहीन शाह अफरीदी ने 21 मैचों में 42 विकेट चटकाए हैं.