Yashasvi Jaiswal Stats In WTC 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा एडिशन में यशस्वी जायसवाल का ऐसा रहा प्रदर्शन, यहां देखें स्टार बल्लेबाज के आंकड़े
Yashasvi Jaiswal (Photo: X)

Indian National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 25 रन से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही कीवी टीम ने 3-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया. इस तरह भारत को घर पर पहली बार 3 या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी है. हालांकि अब टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. जहां भारतीय टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में आइये जानतें हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकिल में यशस्वी जायसवाल ने कितने रन बनाए हैं और प्रदर्शन कैसा रहा है. यह भी पढें: PRS W vs BRH W, WBBL 2024 Live Streaming: आज पर्थ स्कॉर्चर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला जाएगा मुकाबला, यहां जानें हेड टू हेड और स्ट्रीमिंग की जानकारी

न्यूजीलैंड खिलाफ टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन

यशस्वी जायसवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 पारियों में 31.66 की औसत से 190 रन बनाए। इस दौरान यशस्वी जायसवाल के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल का बेस्ट स्कोर 77 रहा. यह जायसवाल के अब तक के करियर में सबसे खराब सीरीज मानी जा रही है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन

यशस्वी जायसवाल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2023-25 के मौजूदा एडिशन में अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 26 पारियों में 56.28 की औसत के साथ जायसवाल ने 1407 रन बनाए हैं. इस बीच यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 3 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल का बेस्ट स्कोर 214 रन है. बता दें की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के शुरुआत 2019 में हुई थी. तब से लेकर अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास जो रुट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. रुट ने 61 टेस्ट मैचों की 111 पारियों में 52.20 की औसत के साथ 5325 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 262 रन रुट का बेस्ट स्कोर है, जो 2024 में आया.

पुणे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन यशस्वी जयसवाल एक कैलेंडर वर्ष में 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बने.