Yashasvi Jaiswal Record: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच डॉमिनिका में खेला गया. इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने एक पारी शेष रहते 141 ऋणों की बड़ी जीत दर्ज की. इस मुक़ाबला में सबसे अहम योगदान सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल का रहा. 21 साल के इस युवा बल्लेबाज़ ने मुस्खिल पिच पर 387 गेंदों में 171 रनों की पारी खेल टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. उन्हें इस पारी के प्लेयर ऑफ़ द मैच के रूप में सम्मानित भी किया गया. इसी के साथ यशस्वी जायसवाल टेस्ट डेब्यू में प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड जीतने वाले 8वें खिलाड़ी बन गए है. जबकि कप्तान रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज खिलाडियों का नाम इस सूची में दर्ज है. यह भी पढ़ें: Heinrich Klassen Wicket Video: एमएलसी टूर्नामेंट में मोइजेस हेनरिक्स ने की खतरनाक गेंदबाजी, हेनरिक क्लासेन को किया आउट, देखें वायरल वीडियो
जायसवाल के अलावा इन 7 खिलाडियों का नाम है
टेस्ट डेब्यू में सबसे पहले प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी प्रवीण आंब्रे थे. उन्होंने 1992 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह अवार्ड जीता था. इनके अलावा आरपी सिंह ने 2006 में अपने टेस्ट डेब्यू मैच में पाकिस्तान दौरे पर इस अवार्ड को जीता था. इस सूची में आर आश्विन, शिखर धवन, रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर का भी नाम दर्ज है. अब यशस्वी जायसवाल इस सूची नाम दर्ज करने वाले 8वें खिलाड़ी बने गए हैं.
विदेशी सरज़मीं पर एक पारी में सबसे अधिक रन
यशस्वी जायसवाल ने अपने इस 171 रनों की धमाकेदार पारी के दम पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. टेस्ट डेब्यू मैच में विदेशी सरज़मीं पर एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इनसे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम था. वहीं दूसरी तरफ टेस्ट डेब्यू में 150 का आंकड़ा पार करने वालों की सूची में यशस्वी तीसरे भारतीय खिलाडी बने हैं. उनसे पहले यह कारनामा शिखर धवन और रोहित शर्मा ने 2013 में किया था.
यशस्वी जयसवाल | मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
प्लेयर ऑफ़ द मैच जीतने के बाद भावुक हुए यशस्वी जायसवाल कहा 'तैयारी काफी अच्छी थी. हमारा सत्र अच्छा रहा. राहुल द्रविड़ सर से बहुत बात की. मुझ पर भरोसा जताने के लिए सभी चयनकर्ताओं और रोहित (शर्मा) भाई को धन्यवाद देना चाहता हूं. यह वाकई बहुत अच्छा है, मैं इसके लिए काम कर रहा हूं.' मैं अच्छी तैयारी और अनुशासन पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरे लिए बहुत खास और भावनात्मक है. यह तो सिर्फ शुरुआत है, मुझे अपना ध्यान केंद्रित रखना होगा और अपने क्रिकेट पर काम करते रहना होगा.' मेरी यात्रा में बहुत से लोगों ने मेरी मदद की और मैं उनमें से प्रत्येक को धन्यवाद देना चाहता हूं. सीनियर खिलाड़ियों के साथ जबरदस्त बैटिंग हुई. मैं उनसे और अधिक सीखने के लिए उत्सुक हूं'.